cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

पंजाब के रूपनगर में निहंग वेश में घूम रहे दो युवक गिरफ्तार, इल्लीगल पिस्तौल व कारतूस बरामद

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/18A-1769344920417_m.webp

रूपनगर पुलिस की तरफ से पकड़े गए निहंग।



जागरण संवाददाता, रूपनगर। रोपड़ (रूपनगर) जिले के नूरपुरबेदी थाना क्षेत्र में पुलिस ने निहंग वेश में घूम रहे दो युवकों को काबू किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के कब्जे से एक इल्लीगल पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों की आवाजाही को लेकर सतर्कता बढ़ गई है।

थाना नूरपुरबेदी के प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित शर्मा के निर्देशों पर एएसआई राम कुमार पुलिस पार्टी के साथ शनिवार रात गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग पर थे। पुलिस टीम गांव हयातपुर और गोपालपुर की ओर जा रही थी। रात करीब 12:10 बजे गांव हयातपुर के पास एक बाग के नजदीक गोपालपुर साइड से आती एक मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार दिखाई दिए, जो निहंग वेश में थे।

यह भी पढ़ें- सैनिक भाइयों के घर की थी तोड़फोड़, महिला पर भी किया हमला; तरनतारन कोर्ट ने सुनाई दस साल कैद
पुलिस को देखते ही भागने लगे आरोपित

पुलिस पार्टी को देखते ही दोनों युवक घबरा गए और मोटरसाइकिल मोड़कर वापस जाने लगे। इस हरकत से संदेह होने पर एएसआई राम कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साथी कर्मचारियों की मदद से दोनों को मौके पर ही काबू कर लिया।

पुलिस जांच के दौरान मोटरसाइकिल चला रहे युवक ने अपना नाम सतनाम सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी गांव मीरमीरा, थाना सिटी फतेहगढ़ साहिब, जिला श्री फतेहगढ़ साहिब बताया। वहीं, पीछे बैठे युवक ने अपना नाम सिक्कतर सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी गांव भेल, थाना गोइंदवाल साहिब, जिला तरनतारन साहिब बताया।

यह भी पढ़ें- सरहिंद रेल ब्लास्ट के बाद गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अमृतसर रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट; सघन तलाशी अभियान चलाया
कमर में धां रखी थी पिस्तौल

तलाशी के दौरान पुलिस को सिक्कतर सिंह की कमर से बंधे नीले रंग के परने में छुपाया गया एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत हथियार को कब्जे में लेकर दोनों युवकों के खिलाफ थाना नूरपुरबेदी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों को कानून के अनुसार गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी हथियार कहां से लेकर आए थे और उनका किसी आपराधिक गिरोह या अन्य आपराधिक गतिविधियों से कोई संबंध है या नहीं।

यह भी पढ़ें- पुलिस मुलाजिम ने किया था मां बहन का कत्ल; फिल्मी अंदाज में हादसा दिखाने के लिए आग लगाई
Pages: [1]
View full version: पंजाब के रूपनगर में निहंग वेश में घूम रहे दो युवक गिरफ्तार, इल्लीगल पिस्तौल व कारतूस बरामद

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com