LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

वाट्सएप की गोपनीयता के दावों के खिलाफ अमेरिका में मेटा पर मुकदमा, वादियों में भारतीय भी शामिल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/whatsapp-1769347269098_m.webp

वाट्सएप की गोपनीयता के दावों के खिलाफ अमेरिका में मेटा पर मुकदमा (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेटा पर मैसेजिंग एप वाट्सएप के यूजर्स को दी जाने वाली गोपनीयता और सुरक्षा के बारे में झूठे दावे करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया गया है। यह मुकदमा शुक्रवार को सैन फ्रांसिस्को स्थित अमेरिकी जिला न्यायालय में वादियों के एक अंतरराष्ट्रीय समूह द्वारा दायर किया गया।

इस समूह में भारत, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, मेक्सिको और दक्षिण अफ्रीका के वादी शामिल हैं। हालांकि, इस दावे को कंपनी ने मनगढ़ंत कहानी बताकर खारिज कर दिया है।मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि मेटा और वाट्सएप कथित तौर पर निजी माने जाने वाले लगभग सभी यूजर्स के संदेशों को संग्रहीत कर सकता है उसका विश्लेषण और उन तक पहुंच सकता है।
व्हाट्सऐप पर क्या आरोप लगे?

दिग्गज इंटरनेट कंपनी व्हाट्सएप पर यूजर्स के चैट लॉग की सामग्री को संग्रहीत करने का भी आरोप लगाया गया है, जिसे कथित तौर पर कर्मचारियों द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। वादियों के वकीलों ने अदालत से इस मुकदमे को सामूहिक कार्रवाई मुकदमे के रूप में प्रमाणित करने का आग्रह किया है।

मेटा के एक प्रवक्ता ने कहा है, \“\“यह दावा कि लोगों के वाट्सएप संदेश एन्कि्रप्टेड नहीं हैं, सरासर गलत और बेतुका है। वाट्सएप पिछले एक दशक से सिग्नल प्रोटोकाल का उपयोग करके एंड-टू-एंड एन्कि्रप्टेड है। यह मुकदमा एक निराधार मनगढ़ंत कहानी है।\“\“

गौरतलब है कि कंपनी ने बार-बार दावा किया है कि एप के माध्यम से भेजे गए संदेश, फोटो, वीडियो और फोन काल केवल भेजने वाले और प्राप्तकर्ता तक ही सीमित हैं, कंपनी तक नहीं। यह एन्कि्रप्शन के उच्च स्तर के कारण संभव है।

ICE को बिना वारंट घर में घुसने की छूट... ट्रंप के नए फैसले से कैसे बर्बाद हो जाएगी अप्रवासियों की जिंदगी?
Pages: [1]
View full version: वाट्सएप की गोपनीयता के दावों के खिलाफ अमेरिका में मेटा पर मुकदमा, वादियों में भारतीय भी शामिल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com