deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

ग्वालियर में वाहन फिटनेस घोटाला, एक ही चेसिस नंबर पर जारी हुए कई सर्टिफिकेट, सेंटर का लाइसेंस निलंबित

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/vedanti-fitness-C-215484-1769347735191_m.webp

वाहन फिटनेस सेंटर, जहां किया जा रहा था फर्जीवाड़ा।



डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की फिटनेस पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्वालियर के रायरू स्थित वेदांती वाहन फिटनेस सेंटर में परिवहन विभाग की जांच के दौरान बड़े स्तर का फर्जीवाड़ा सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ कि एक ही चेसिस नंबर पर कई वाहनों की फिटनेस प्रमाणित कर दी गई, जबकि संबंधित वाहन मौके पर मौजूद ही नहीं थे।
रिश्वत के आरोपों से खुला फर्जीवाड़ा

वेदांती फिटनेस सेंटर पर पहले से ही तीन से पांच हजार रुपये तक रिश्वत लेकर फिटनेस जारी करने के आरोप लग रहे थे। इन्हीं शिकायतों की जांच के दौरान जब परिवहन विभाग ने सेंटर के डिजिटल रिकॉर्ड खंगाले, तो यह गंभीर अनियमितता उजागर हुई। इससे साफ हो गया कि बिना वाहन जांचे ही फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे थे।
सड़क सुरक्षा पर बड़ा खतरा

यह मामला बेहद गंभीर है, क्योंकि जिन वाहनों को फर्जी तरीके से फिटनेस दी गई, वे सड़कों पर दौड़ रहे हैं। ऐसे अनफिट वाहन किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। आशंका जताई जा रही है कि ऐसे वाहनों की वजह से पहले भी दुर्घटनाएं हुई हों।

यह भी पढ़ें- Gwalior: मानसिक कमजोर युवक की शादी का सौदा दो लाख में, नोटरी के बाद ‘भाई’ बन पहुंचे आरोपी; मारपीट कर युवती को ले उड़े
लाइसेंस निलंबित, गहन जांच के आदेश

घोटाले के खुलासे के बाद परिवहन विभाग ने वेदांती वाहन फिटनेस सेंटर का लाइसेंस एक माह के लिए निलंबित कर दिया है। वहीं, परिवहन आयुक्त ने पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि इस फर्जीवाड़े में शामिल जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

इस मामले ने एक बार फिर वाहन फिटनेस व्यवस्था की विश्वसनीयता और सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


वेदांती ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर की रिश्वत लेकर फिटनेस करने की शिकायत की जांच की जा रही है। इसी जांच में टीम के सामने आया कि एक ही चेसिस नंबर पर पांच-पांच वाहन फिट कर दिए जाते हैं। इस मामले में एक माह के लिए फिटनेस सेंटर को निलंबित कर दिया गया है।
-विक्रमजीत सिंह कंग, आरटीओ, ग्वालियर।
Pages: [1]
View full version: ग्वालियर में वाहन फिटनेस घोटाला, एक ही चेसिस नंबर पर जारी हुए कई सर्टिफिकेट, सेंटर का लाइसेंस निलंबित

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com