चाइनीज मांझे से कटी अधेड़ की गर्दन, लगाने पड़े 32 टांके... हालत गंभीर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/25SKT_126-RRRR-1769348339396_m.webpअस्पताल में उपचाराधीन घायल सहदेव। सौ. स्वजन
संवाद सूत्र, जागरण. दौराला (मेरठ)। दिल्ली-दून हाईवे पार करने के दौरान मटौर गांव के सामने एक व्यक्ति की गर्दन में चाइनीज मांझा लिपट गया, जिस कारण गर्दन कटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन ने घायल को मोदीपुरम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, घायल का आपरेशन कर 32 टांके लगाए गए।
प्रशासन की लगातार छापेमारी और चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध होने के बाद भी शहर से लेकर देहात तक मांझे की बिक्री की जा रही है। यह मांझा पक्षियों के साथ साथ जनमानस के लिए जानलेवा साबित होता जा रहा है। शनिवार को मेरठ में एक दारोगा घायल हुए और शनिवार देर शाम को ही मटौर निवासी सहदेव मांझे की चपेट में आने से घायल हो गए।
स्वजन के मुताबिक सहदेव किसी काम से जाने के लिए मटौर गांव के बाहर आकर दिल्ली-दून हाईवे पार कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक आया, जिसमें चाइनीज मांझा लिपटा हुआ था। हवा से मांझा सहदेव की गर्दन में लिपट गया और गर्दन कट गई। सहदेव लहूलुहान हालत में हाईवे पर गिर पड़े। ग्रामीण मौके पर दौड़े और उनके स्वजन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन ने सहदेव को मोदीपुरम स्थित फ्यूचर प्लस अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने सहदेव का आपरेशन किया। बेटे अतुल ने बताया कि आपरेशन कर चिकित्सकों ने अंदर और बाहर 16- 16 टांके लगाए। दौराला इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह का कहना है कि अभी कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
Pages:
[1]