समस्तीपुर स्थित उजियारपुर के राजस्व अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, जांच के आदेश
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Viral-video-1769348398468_m.webpअपर समाहर्ता ब्रजेश मंडल के निर्देश पर संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
संवाद सहयोगी, उजियारपुर (समस्तीपुर)। Ujiyarpur revenue officer: उजियारपुर अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व अधिकारी शम्भू प्रसाद सौण्डिल का दो हजार रुपये लेते हुए एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर समाहर्ता ब्रजेश मंडल के निर्देश पर संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसके साथ ही डीसीएलआर प्रशांत रमाणिया को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। उजियारपुर के अंचल अधिकारी आकाश कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
सीओ ने बताया कि वायरल वीडियो सामने आने से पहले भी संबंधित राजस्व अधिकारी के विरुद्ध विभिन्न माध्यमों से अनियमितताओं को लेकर आधा दर्जन से अधिक शिकायतें प्राप्त हो चुकी थीं। इन शिकायतों के आलोक में पूर्व में भी स्पष्टीकरण मांगा गया था और अनुशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति अंचल कार्यालय उजियारपुर लिखा हुआ एक फार्म लेकर राजस्व अधिकारी से हस्ताक्षर कराने पहुंचता है और उसे दो हजार रुपये देता प्रतीत होता है। जब वीडियो बनाने वाला व्यक्ति पैसे के संबंध में पूछता है तो राजस्व अधिकारी इसे 26 जनवरी समारोह के अवसर पर मिठाई के लिए लिया गया चंदा बताते हैं।
इसके बाद जब सवाल किया जाता है कि क्या यह राशि समारोह के नाम पर ली जा रही है या कागजात पर हस्ताक्षर के बदले, तो राजस्व अधिकारी नाराज होकर कहता है कि जहां जाना है चले जाइए।
इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Pages:
[1]