दिल्ली चिड़ियाघर में लापरवाही की हद: एक महीने में दो सियारों की मौत, पहले की जांच से उबरे तो दूसरे ने डराया
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/fox-1768745052564-1769348733282-1769348743301_m.webpदिल्ली चिड़ियाघर में एक महीने के भीतर दो सियारों की मौत से प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठे हैं। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली का चिड़ियाघर प्रशासन वहां रह रहे जानवरों की प्रति लापरवाही की वजह से एक बार फिर से सुर्खियों में है। पिछले महीने एक सियार की संदिग्ध मौत की जांच अभी अधूरी ही थी कि शनिवार को एक और सियार की मौत ने चिड़ियाघर प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
केवल कागजी दावों तक सीमित
सूत्रों के अनुसार, बीट नंबर 10 में दो सियारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक की जान चली गई, जबकि मौके पर तैनात सुरक्षा और निगरानी कर्मी तमाशबीन बने रहे। एक महीने में दो सियारों की मौत लगातार टलती जांच रिपोर्ट यह साबित कर रहे कि चिड़ियाघर में जानवरों की सुरक्षा केवल कागजी दावों तक सीमित रह गई है।
एक महीने के भीतर दो की मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बीट नंबर 10 में दो सियारों के बीच आपसी खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें एक सियार की मौत हो गई। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले इसी बीट में कुल नौ सियार थे, लेकिन एक महीने के भीतर दो की मौत के बाद अब इनकी संख्या घटकर सात रह गई है।
मौतें सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल रही
सियार की मौत के मामले में कुछ दिन पहले चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने जांच के लिए पांच दिन का अतिरिक्त दिया था, जिसकी समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई। हालांकि, जब रविवार को उनसे जांच रिपोर्ट को लेकर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही मौतें सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल रही हैं।
तीन चौसिंगा हिरणों की मौत
यह पहला मामला नहीं है जब चिड़ियाघर प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे हों। इससे पहले भी दिल्ली चिड़ियाघर में प्रशासन की लापरवाही के कारण वन्य जीवों की मौत हो चुकी है। पिछले साल चूहे मारने वाली दवा खाने से तीन चौसिंगा हिरणों की मौत हुई, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई। इसके अलावा चिड़ियाघर में मौजूद एकमात्र अफ्रीकी हाथी की देखभाल ठीक से न होने की वजह से उसकी दिल की मांसपेशियों में सूजन पैदा करने वाले वायरस की वजह से मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें- अमेरिकी रिसर्च में बड़ा खुलासा! दिल्ली की हवा को जहरीला बना रहे 19 \“टॉक्सिक तत्व\“, बढ़ा कैंसर का खतरा
Pages:
[1]