deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

गुरुग्राम: लेपर्ड ट्रेल पर डीएलएफ की रियल स्टेट कंपनी में कार्यरत युवती का अपहरण, दुष्कर्म की कोशिश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Rape-(2)-1769333928906-1769350058777-1769350079703_m.webp

पीड़िता डीएलएफ की रियल स्टेट कंपनी में कार्यरत है। प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दोस्त के साथ बादशाहपुर थाना क्षेत्र में अरावली पहाड़ी के बीच लेपर्ड ट्रेल गई एक युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है। एक स्काॅर्पियो सवार व्यक्ति ने दोस्त से मारपीट कर युवती को अपहरण किया। पीड़िता डीएलएफ की रियल स्टेट कंपनी में कार्यरत है।
काफी दूर तक दोस्त ने किया पीछा

दोस्त ने काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन पकड़ न पाने पर उसने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। मौके पर पहुंची बादशाहपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने अभियान चलाकर आरोपित व्यक्ति को गाड़ी के साथ पकड़ लिया और युवती को भी बरामद कर लिया। बादशाहपुर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की कोशिश करने का केस दर्ज किया है। आरोपित की पहचान पंडाला गांव के रहने वाले गौरव राठी के रूप में की गई।
सामने से स्काॅर्पियो गाड़ी आकर रुकी

बताया जाता है कि गुरुग्राम के सेक्टर 10ए का रहने वाला एक युवक डीएलएफ फेस तीन स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी में काम करता है। उसके साथ एक युवती भी काम करती है। दोनों की दोस्ती है। शनिवार रात दोनों गुरुग्राम में पार्टी करने के बाद रात एक बजे ह्ंडई औरा गाड़ी से लेपर्ड ट्रेल की तरफ गए थे। यहां गैरतपुर बास गांव के पास जब वह गाड़ी से जा रहे थे, इसी दौरान सामने से स्काॅर्पियो गाड़ी आकर रुकी।
युवती को स्काॅर्पियो गाड़ी में जबरन डाला

इसमें से उतरे व्यक्ति ने औरा गाड़ी सवार युवक से बहसबाजी की और मोबाइल छीन लिया। मारपीट करने के दौरान गाड़ी में बैठी युवती बाहर आ गई। उसने व्यक्ति से इसका विरोध किया तो आरोपित ने युवक को छोड़कर युवती को स्काॅर्पियो गाड़ी में जबरन डाल लिया और वहां से फरार हो गया। पीड़ित युवक ने काफी दूर तक स्काॅर्पियो से पीछा किया, लेकिन आरोपित युवती के साथ फरार हाे गया।
युवक ने पुलिस को दी सूचना, रात में ही छापेमारी

आरोपित के फरार होने के बाद युवक ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम में जानकारी दी। बादशाहपुर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लेपर्ड ट्रेल पहुंची। यहां रात में करीब तीन घंटे तक जांच अभियान चलाया गया। सुबह साढ़े पांच बजे आरोपित युवक की गाड़ी सकतपुर गांव के पास रोड पर एक नाले में मिली। गाड़ी का अगला पहिया नाले में था और बोनट भी क्षतिग्रस्त हो गया था। अंदाजा है कि रात में गाड़ी भगाने के दौरान नाले में जा गिरी। जांच के दौरान आरोपित व्यक्ति अगली सीट पर अर्धनग्न अवस्था में मिला। वहीं युवती पीछे की सीट पर बेहोशी की हालत में पाई गई।
फ्रूट का स्टाॅल लगाता है आरोपित

इस मामले में युवती के दोस्त ने बादशाहपुर थाने में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं दूसरी ओर पुलिस जब गाड़ी नंबर के आधार पर जांच कर रही थी तो यह गाड़ी गैरतपुर बास गांव के एक अन्य व्यक्ति की थी।

पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि आरोपित जबरन उससे गाड़ी लेकर अपने कुछ दोस्तों को वाटिका चौक के पास छोड़ने की बात कहकर निकला था। रात में वापस आते समय उसने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया।

उसने कहा कि उसे खुद नहीं पता था कि ऐसा कुछ भी आरोपित व्यक्ति करेगा। पुलिस फिलहाल गाड़ी मालिक से भी पूछताछ कर रही है। यह भी पता चला कि आरोपित गैरतपुर बास गांव के पास ही फ्रूट की स्टाॅल लगाता है।

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम की रजिस्ट्रियों में हुआ था बड़ा खेल, सालभर सस्पेंड रहे थे नायब तहसीलदार अमित
Pages: [1]
View full version: गुरुग्राम: लेपर्ड ट्रेल पर डीएलएफ की रियल स्टेट कंपनी में कार्यरत युवती का अपहरण, दुष्कर्म की कोशिश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com