LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

देवरिया के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DK शाही को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड, उखड़ू समेत इन खूंखार अपराधियों को कर चुके हैं ढेर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/C-206-1-GKP1140-502574-1769350031294-1769350042402_m.webp

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीके शाही को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड।



संवाद सूत्र, रामपुर कारखाना। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीके शाही को गणतंत्र दिवस पर पंकज यादव उर्फ उखड़ू को ढेर करने हेतु गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। रामपुर कारखाना विकास खंड के नौतन गांव के रहने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट धर्मेश कुमार शाही के नाम से माफिया और अपराधी थर थर कांपते हैं।

शाही प्रारंभिक शिक्षा जिले से पूरी करने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमए और लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की। वर्ष 2001 में पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर की नौकरी की शुरुआत की।

अब तक 50 से अधिक कुख्यात अपराधियों और बदमाशों का एनकाउंटर कर चुके हैं। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2010 में आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया तो उनका उत्साह और बढ़ गया।

इंस्पेक्टर बनने के बाद सिवान के सुनील शर्मा, सलीम गैंग के शूटर रुस्तम, नरेश भाटी, शमीम आदि बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान ठिकाने लगाए तो प्रदेश सरकार ने प्रमोशन का उन्हें दूसरा इनाम दिया। वर्ष 2018 में वह इंस्पेक्टर से सीओ बन गए।

माफिया मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अनुज कनौजिया का झारखंड के जमशेदपुर में एनकाउंटर किया। मुख्तार अंसारी शहाबुद्दीन और मुन्ना बजरंगी गिरोह के साथ शूटर रह चुके मऊ के 32 वर्षीय पंकज यादव उर्फ उखड़ू का एनकाउंटर कर फिर से चर्चा में आ गए हैं।

इसी एनकाउंटर के लिए उन्हें गैलेन्ट्री अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। डी के शाही को पांचवीं बार पुरस्कार मिलेगा प्रमोशन के अलावा तीन बार वीरता के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

शनिवार को वीरता पुरस्कार के लिए चयनित पुलिस अधिकारियों की सूची जारी हुई। जिसमें शाही का नाम देख उनके गांव में जश्न का माहौल छा गया। सोमवार को गणतंत्र दिवस के मौके के पर उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- BHU के प्रो. श्याम सुंदर को कालाजार के निदान और उपचार में महत्वपूर्ण योगदान के ल‍िए पद्म सम्‍मान
Pages: [1]
View full version: देवरिया के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DK शाही को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड, उखड़ू समेत इन खूंखार अपराधियों को कर चुके हैं ढेर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com