cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

गाेंड़ा के एक सिरफिरे युवक की फोन कॉल ने पुलिस को छकाया, अयाेध्या राम मंदिर की रातभर हुई जांच

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Bomb-Rumer-Dainik-Jagran--1769350556406_m.webp

एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के नेतृत्व में हर कोने को खंगाला गया



जागरण संवाददाता, अयोध्या : राम नगरी में एक सिरफिरे युवक के कृत्य से अयाेध्या पुलिस शनिवार रात भर हलकान रही। राम मंदिर में बम रखे होने की सूचना पर रामजन्मभूमि परिसर की तो सघन जांच हुई ही, परिसर के बाहर भी चौक-चौराहों व रामपथ पर सुरक्षा बढ़ा कर जांच कराई गई।

गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले ही आए फोन को लेकर पूरी रामनगरी में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कर दी गई है। संदिग्ध मिलने पर न केवल पूछताछ की जा रही है, बल्कि वाहनों की भी जांच कराई जा रही है।

शनिवार की रात लगभग 11 बजे पुलिस को 112 नंबर पर गोंडा के दुल्लापुर निवासी रामकरन निषाद ने फोन कर सूचना दी कि उसे ईश्वरीय प्रेरणा से जानकारी मिली है कि राम मंदिर परिसर में बम रखा है। यदि यह विस्फोट हो गया तो बड़ी दुर्घटना हो जाएगी। जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।

रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा बढ़ा कर एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के नेतृत्व में हर कोने को खंगाला गया। रामनगरी में भी सुरक्षा सख्त कर दी गई। चौक-चौराहों पर वाहनों की तलाशी कराई जाने लगी। रामजन्मभूमि पथ पर एटीएस कमांडो को तैनात कर दिया गया, प्रवेश द्वारों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते ने सघन जांच की।

जांच के बाद सामने आया कि फोन करने वाला युवक शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित रेतिया मोहल्ले में मामा मनोज निषाद के घर आया है। उसी ने गलत सूचना देकर पुलिस को परेशान किया। कैंट थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि युवक रामकरन निषाद को हिरासत में लेकर चालान कर दिया गया है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त निकला है। उसका गोंडा के मेडिकल कालेज में उपचार भी चल रहा है।
एसएसपी ने परखी शहर की सुरक्षा व्यवस्था

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने पूरे शहर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और सभी थानों के प्रभारियों व क्षेत्राधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए सतर्क रहने का निर्देश दिया। एसएसपी ने कहाकि कहीं कोई भी संदिग्ध दिखे तो उससे पूछताछ की जाए और कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी बनाए रखी जाए। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की कि कहीं कोई लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। एसएसपी ने शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
Pages: [1]
View full version: गाेंड़ा के एक सिरफिरे युवक की फोन कॉल ने पुलिस को छकाया, अयाेध्या राम मंदिर की रातभर हुई जांच

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com