अररिया में लूटपाट का प्रयास, 1 की ग्रामीणों ने पकड़कर कर दी धुनाई; भागने के क्रम में दूसरे बदमाश की डूबने से मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/ARARIYA-CRIME-NEWS-(6)-1769352236299_m.webpघटनास्थल पर पहुंची पुलिस। (जागरण)
संवाद सूत्र, रेणुग्राम (अररिया)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रमई पंचायत के रहमतपुर में शनिवार की रात चोरी की नीयत से पांच हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोल दिया।
इसी क्रम में गृहस्वामी की नींद खुल गई और उन्होंने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। जिस पर अगल-बगल के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और एक बदमाश को धर दबोचा। जबकि एक अन्य बदमाश भागने के क्रम में सुरहा धार में गहरे पानी में कूद जाने के कारण डूब गया और उसकी मौत हो गई।
वहीं, भागने के दौरान बदमाशों ने बंदूक के बट से 12 वर्षीय बालक के सर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया। गृहस्वामी ने भागने के क्रम में बदमाशों द्वारा चार से पांच राउंड फायरिंग करने की भी बात कही जा रही है।
सूचना पर एसपी जितेन्द्र कुमार, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती सहित अन्य पुलिस अधिकारी बल पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए तफ्तीश शुरू कर दी।
मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच को लेकर एफएसएल की टीम को बुलाया गया,जो मौके से अलग अलग सैंपल कलेक्ट करने में लगे हैं।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रमई पंचायत के रहमतपुर वार्ड में मो. इकबाल पिता मो. सुलेमान के घर बीती मध्य रात्रि पांच की संख्या में बदमाश चोरी की नीयत से घर का दरवाजा तोड़कर घुसे। जिसके बाद गृह स्वामी मो. इकबाल और उसकी पत्नी की नींद खुल गई।
शोर मचाने पर आए ग्रामीण
पीड़ित दंपती का कहना है कि बदमाशों ने उनके सिर पर हथियार लगा दिया और करीबन एक पाव चांदी और अन्य समान ले लिया। वहीं, गृहस्वामी ने बताया कि उन्होंने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद वहां ग्रामीण आने लगे। इसी क्रम में बदमाश वहां से भागने लगा और भागने के क्रम में चार से पांच राउंड फायरिंग भी की।
भाग रहे बदमाश को पकड़ने के लिए जा रहे 12 वर्षीय बालक आलिफ उर्फ गुल्लू पिता नासिर भी दौड़ा, जिस पर बदमाशों ने उनके सर पर हथियार के बट से प्रहार कर उनका सर फोड़ दिया। भागने के क्रम में ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया लिया और रस्सी से बांधकर उनकी जमकर पिटाई की।
सुबह जब अन्य ग्रामीणों की इसकी जानकारी हुई तो थाना पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती और अन्य पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
इसी क्रम में कुछ दूरी पर धार में एक शव के तैरने की सूचना पुलिस को मिली। शव को बाहर निकाला गया। जिसकी शिनाख्त नरपतगंज के मधुरा के मिलतुल्लाह पिता खुसरो शाह के रूप में की गई। जबकि घायल बदमाश नरपतगंज के मधुरा के रहने वाले मो. साहिद बताया गया है।
घायल बदमाश का चल रहा इलाज
पुलिस ने घायल बदमाश को मुक्त कराकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, घायल बालक का इलाज चल रहा है। फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में किए जाने के बाद उन्हें भी सदर अस्पताल रेफर किया गया। मौके पर पहुंचे एसपी ने घटनास्थल सहित आसपास के इलाकों का जायजा लिया।
मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है,जो घटनास्थल सहित अन्य स्थानों से सैंपल कलेक्ट करने में जुटी है। एसपी ने बताया कि चोरी को लेकर घुसे बदमाशों में से एक बदमाश को पकड़ लिया गया है। वहीं, कुछ दूरी पर धार में एक बदमाश के भागने के क्रम डूब जाने से हुई मौत की बात कही जा रही, जिसका शव मिला है।
घटनास्थल की जांच की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल पीड़ित गृहस्वामी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने पूरे मामले का जल्द उद्भेदन कर लेने की बात कही।
Pages:
[1]