शंकराचार्य विवाद पर डॉ इंद्रेश कुमार का बयान, बोले- विपक्ष सरकार की छवि धूमिल करने में जुटा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Swami-Avimukteshwaranand-Latest-News-1769354444348_m.webpडा. इंद्रेश कुमार। जागरण
जागरण संवाददाता, इटावा। सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए विपक्ष बौखलाहट में शंकराचार्य विवाद को हवा देने में लगा हैं। देश के संत महात्मा और राजनेता इस मामले को सुलझाने में पूरी तरह सक्षम है। जल्द इस मामले का समाधान हो जाएगा। रविवार को यह बात आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक डा़ इंद्रेश कुमार ने शंकराचार्य विवाद, सरकार की छवि और विपक्ष की भूमिका को लेकर पूछे गए सवालों पर पत्रकारों से बातचीत में कही। वह शहर के नारायण कालेज में आयोजित खिचड़ी भोज कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत और सम्मान किया।
शंकराचार्य के कैंप पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार की छवि न पहले खराब हुई है और न आगे कोई खराब कर पाएगा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए डा़ इंद्रेश कुमार ने कहा कि पराजित विपक्ष धीरे धीरे अपनी भूमिका खोता जा रहा है और हारा हुआ है जिससे वह बौखलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अच्छा करने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वह सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह उसकी गलतफहमी है। उन्होंने यूजीसी पर कहा कि भड़काने वाले लोग अपना काम करते रहेंगे, लेकिन इससे समाज नहीं बंटेगा।
उन्होंने कहा कि सवर्ण और अवर्ण की बात तो दूर है, अब दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मुसलमान भी दंगा मुक्त प्रदेश के बारे में सोचने लगे हैं।
इससे पहले उन्होंने मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर खिचड़ी भोज कार्यक्रम का शुभारंभ किया और हिमालय परिवार संकल्प कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए रंग बिरंगे गुब्बारों को आसमान में छोड़कर एकता और देशभक्ति का संदेश भी दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता अन्नू, कालेज के चेयरमैन भाजपा नेता हरिकिशोर तिवारी, अंकित तिवारी समेत भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- UP के इस जिले में खेलते-खेलते बच्चों के हाथ लगा खजाना, चांदी के सिक्कों का मटका लूट ले गए गांव वाले
यह भी पढ़ें- UP Weather: गणतंत्र दिवस पर कानपुर में जानें कैसा रहेगा मौसम? IMD Alert: यूपी के इन जिलों में ओलावृष्टि का पूर्वानुमान
यह भी पढ़ें- गजब.. पेट फैशन शो में छाया बबल, लैब्र प्रजाति के कुत्ते को मिला सर्वश्रेष्ठ खिताब, देखें तस्वीरें
यह भी पढ़ें- कानपुर के अखाड़े पहुंचे साक्षी सहित देश विदेश से नामचीन पहलवान, दर्शकों का जोश देख डिप्टी सीएम करने लगे कमेंट्री
Pages:
[1]