cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती, अनुपस्थित 154 अभ्यर्थियों को 27 जनवरी को अंतिम अवसर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Teacher-Recruitment-1769354911215_m.webp

शिक्षक भर्ती में अनुपस्थित अभ्यर्थियों के लिए अंतिम अवसर दिया गया है।



राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 पदों की गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती के शेष पदों पर चयन की प्रक्रिया के तहत तीन दिवसीय काउंसलिंग सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई। यह काउंसलिंग 23 से 25 जनवरी तक राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की गई।

काउंसलिंग प्रक्रिया में जांच सूची में सम्मिलित कुल 1501 याची अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 1347 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 154 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके। उपस्थित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच कर पदों के सापेक्ष उनकी पात्रता का परीक्षण किया गया।

यह काउंसलिंग प्रक्रिया सर्वोच्च न्यायालय में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका में 29 जनवरी 2025 को पारित आदेश और 19 जुलाई के शासनादेश के अनुपालन में आयोजित की गई है, ताकि भर्ती प्रक्रिया को विधिक और पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया जा सके।

काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा एक और अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को दिनांक 27 जनवरी को सुबह 10 बजे राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार का अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा।

काउंसलिंग की यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शेष रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही को अंतिम रूप दिया जाएगा। इससे प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी और शैक्षिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
Pages: [1]
View full version: उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती, अनुपस्थित 154 अभ्यर्थियों को 27 जनवरी को अंतिम अवसर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com