Border 2 के बाद सनी देओल के हाथ लगी एक और एक्शन थ्रिलर, साउथ की लेडी सुपरस्टार के साथ आएंगे नजर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Sunny-(20)-1769354313048_m.webpइस एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे सनी देओल (फोटो-इंस्टाग्राम)
टरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म \“बॉर्डर 2\“ (Border 2) को सिनेमाघरों में मिल रहे अपार प्यार का आनंद ले रहे हैं। इसी बीच एक्टर के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है और उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है।
एक्टर के हाथ में कई सारी फिल्में
यूं तो एक्टर के पास अभी गबरू, रामायण पार्ट 1 और लाहौर 1947 जैसी फिल्में हैं लेकिन इस बीच उन्होंने एक और प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है। सनी देओल की अगली फिल्म फरहान अख्तर और एआर मुरुगादास प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि इसका नाम अभी डिसाइड नहीं हुआ है। एआर मुरुगादास को \“गजनी\“ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस प्रोजेक्ट के निर्देशन की बागडोर बालाजी गणेश संभाल रहे हैं। बालाजी ने इससे पहले सलमान खान अभिनीत फिल्म सिकंदर में मुरुगादास के सहायक के रूप में काम किया था।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/25/template/image/Sunny-(15)-1769354908273.jpg
यह भी पढ़ें- Border 2 ही नहीं असल जिंदगी में भी दिल जीत रहे सनी पाजी, वॉर हीरो के परिवार से की मुलाकात, फैंस ने की तारीफ
वहीं इस प्रोजेक्ट की बात करें तो ये फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर ज्योतिका को कास्ट किया गया है जो आखिरी बार नेटफ्लिक्स सीरीज \“डब्बा कार्टेल\“ में नजर आई थी। फिल्म का प्रीमियर फरवरी 2025 में हुआ था।
कब शुरू होगी शूटिंग?
सनी देओल की इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग अगले महीने, फरवरी 2026 में शुरू होगी। प्रोजेक्ट के बारे में और जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। कुछ खबरों के अनुसार, फिल्म का नाम \“एंथनी\“ रखा गया है। वहीं इस मूवी के साथ सनी देओल और फरहान अख्तर पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे। बता दें कि सनी देओल के पिता दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र और जावेद अख्तर ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। इन्होंने साथ में यादों की बारात, सीता और गीता, और शोले जैसी कुछ यादगार हिट फिल्में दी हैं।
यह भी पढ़ें- Border-2 की शूटिंग के दौरान इस बात से बेहद डरे हुए थे Sunny Deol, बचने के लिए अपनाते थे ये तरीका
Pages:
[1]