विश्वभर में महका एक जिला-एक व्यंज, UK-रूस, मंगोलिया, कंबोडिया और जापान समेत इन देशों ने UP दिवस का उठाया लुत्फ
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/download-1769355268955_m.webpराज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने यूपी दिवस-2026 के आयोजन को विश्व पटल तक पहुंचाने में कोई कमी नहीं की, जिसका परिणाम भी दिखा। प्रदेश सरकार की योजना ‘एक जिला-एक व्यंजन’ के बहाने विश्वभर में रहने वाले उत्तर प्रदेश वासियों को अपनी संस्कृति एवं जड़ों से जुड़ने का भावनात्मक अनुभव मिला।
विश्वभर में पहुंचेगी एक जिला-एक व्यंजन की कलात्मक सुगंध
लखनऊ में 24 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी दिवस का शुभारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश को भारत की आत्मा और विकास का इंजन कहा था। यह भी कहा कि एक जिला-एक उत्पाद के बाद अब एक जिला-एक व्यंजन प्रदेश की कलात्मक सुगंध को विश्वभर में पहुंचाएगी।
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन थिएटर में डिलीवरी के लिए लेटी रही महिला... भीगा-भीगा है समां गाने पर रील बनाने लगीं डॉक्टर; वीडियो वायरल
लखनऊ में तीन दिवसीय यूपी दिवस-2026 के भव्य समारोह के शुभारंभ के दौरान सीएम योगी ने भी कहा था कि विश्वभर में रहने वाले उत्तर प्रदेश वासी गर्व भाव से यूपी दिवस मना रहे हैं। भारत के बीस प्रदेशों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। \“\“\“\“विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश\“\“\“\“ की थीम पर आयोजित यूपी दिवस का यूके, रूस, मंगोलिया, कंबोडिया, सिंगापुर, जापान समेत विश्व के विभिन्न देशों में मनाया जा रहा है।
यहां प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, कला, शिल्प, व्यंजन और विकास यात्रा को प्रस्तुत किया गया। पर्यटन एवं कला-संस्कृति विभाग की ओर से इन देशों में रहकर यूपी का नाम रोशन करने वालों को सम्मानित किया गया। नई दिल्ली के दिल्ली हाट और एलजी कार्यालय में यूपी के हस्तशिल्प, व्यंजन और लोक नृत्य मुख्य आकर्षण बने।
Pages:
[1]