शादी का झांसा देकर एम्स की नर्सिंग अधिकारी से 3.29 लाख की ठगी, इसरो का वैज्ञानिक बताकर बनाई पहचान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/01_10_2025-aiims_news_24066545-1769360432237_m.webpशादी का झांसा देकर एम्स की नर्सिंग अधिकारी से 3.29 लाख की ठगी।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मैट्रिमोनी वेबसाइट के जरिये शादी का झांसा देकर साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। एम्स में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत महिला से जालसाज ने 3.29 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़िता की शिकायत पर एम्स थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार वह एक मैट्रिमोनी वेबसाइट पर पंजीकृत थीं। दो दिसंबर 2024 को वेबसाइट के माध्यम से उनकी पहचान एक व्यक्ति से हुई, जिसने अपना नाम उमाकांत वर्मा बताया और खुद को इसरो में वैज्ञानिक होने का दावा किया।
आरोपित ने खुद को शिक्षित, जिम्मेदार और विवाह के लिए गंभीर बताते हुए बातचीत शुरू की। कुछ ही दिनों में उसने पीड़िता और उसके परिजनों का भरोसा जीत लिया।
आरोप है कि आरोपित गोरखपुर आया और पीड़िता से मुलाकात भी की। इस दौरान उसने शादी की बात पक्की करने का भरोसा दिया। कुछ समय बाद उसने अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात कहकर आर्थिक मदद मांगी।
इसके बाद मां की मृत्यु और ब्रह्मभोज का हवाला देते हुए फिर से रुपये की मांग की गई। भरोसे में आकर पीड़िता ने 13 दिसंबर से 25 जनवरी के बीच अलग-अलग तिथियों में कुल 3.29 लाख रुपये यूपीआई नंबर पर ट्रांसफर कर दिए।
रुपये मिलने के बाद आरोपित का व्यवहार बदलने लगा। कुछ ही दिनों में उसने पीड़िता के फोन उठाने बंद कर दिए और बार-बार संपर्क करने पर मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया। इसके बाद पीड़िता ने एम्स थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
यूपीआई ट्रांजैक्शन, मोबाइल नंबर, मैट्रिमोनी वेबसाइट प्रोफाइल और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है। -योगेंद्र सिंह, सीओ कैंट।
Pages:
[1]