नक्सली अनल के भाई ने लिया शव, नम आंखों से बोला- संगठन में जाने के बाद भाई ने कभी मुड़कर नहीं देखा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/anal-da-naxali-1769359637807_m.webpनक्सली अनल दा की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के होतोंदिरी जंगल में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद अब कानूनी और चिकित्सकीय प्रक्रियाएं तेज कर दी गई हैं। मुठभेड़ में मारे गए 2.35 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली अनल उर्फ पतिराम मांझी समेत कुल 17 माओवादियों के शवों का पोस्टमार्टम चाईबासा सदर अस्पताल में पिछले 24 घंटों से जारी है।(Operation megaburu)
मैराथन पोस्टमार्टम और सुरक्षा व्यवस्था
शनिवार शाम 6 बजे शुरू हुई पोस्टमार्टम की प्रक्रिया रविवार देर रात तक चलती रही। प्रशासन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं। इसमें कुल 18 डॉक्टरों की 6 अलग-अलग मेडिकल टीमें दिन-रात काम कर रही हैं। (Operation megaburu)
पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया 6 मजिस्ट्रेटों की मौजूदगी में संपन्न की जा रही है। साक्ष्यों के लिए सभी शवों का बिसरा (Viscera) सुरक्षित रखा गया है। (Naxali anal)
अनल का शव ले गया भाई, छलक उठा दर्द रविवार सुबह करीब 9 बजे कुख्यात नक्सली अनल का छोटा भाई सुनील कुमार मरांडी अस्पताल पहुंचा। कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोपहर 1 बजे उसे अनल का शव सुपुर्द किया गया। (Naxali anal) शव ले जाते समय सुनील की आंखें नम थीं। उसने मीडिया से बातचीत में कहा कि संगठन से जुड़ने के बाद भाई ने कभी परिवार की सुध नहीं ली और न ही कभी पीछे मुड़कर देखा।(Postmortem)
लावारिस शवों के लिए 3 दिन का इंतजार रविवार शाम तक कुल 12 शवों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका था, जिनमें से 5 को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में अभी भी कई शव रखे हुए हैं, जिनके परिजन अब तक नहीं पहुंचे हैं। नियमानुसार, पोस्टमार्टम के बाद शवों को 3 दिनों तक सुरक्षित रखा जाएगा। संबंधित थानों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे मृतकों के गांवों में सूचना भिजवाएं। यदि तीन दिनों के भीतर कोई दावेदार सामने नहीं आता है, तो प्रशासन सरकारी प्रक्रिया के तहत उनका अंतिम संस्कार करेगा।
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: ऑपरेशन मेगाबुरु में मारे गए 8 माओवादियों का हुआ पोस्टमार्टम, 9 के शरीर पर आज चलेगी कैंची
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन मेगाबुरु: एक शव के पोस्टमार्टम में लग रहे डेढ़ घंटे, 8 डॉक्टर और 6 मजिस्ट्रेट कर रहे निगरानी
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन मेगाबुरु: 4 जवानों की शहादत के जवाब में 17 माओवादियों का सफाया, 5 महिलाएं शामिल
यह भी पढ़ें- सारंडा दहला : सुरक्षाबलों ने दूसरे दिन रापा मुंडा को किया ढेर, 1.5 किमी के दायरे में बिखरे पड़े हैं शव
Pages:
[1]