गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, संवेदनशील नाकों पर पुलिस और SSB की तैनाती
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/C-209-1-GKP1025-500269-1769361248398-1769361258977_m.webpभारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी।
संवाद सूत्र, सोनौली। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सोनौली सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि और चूक को रोकने के लिए सीमा क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसी क्रम में रविवार दोपहर पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने सोनौली सीमा का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। पुलिस व एसएसबी के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर चौकसी और जांच को और तेज करने के निर्देश दिए।
एसपी के निर्देश पर भारत-नेपाल की प्रमुख सीमा चौकियों के साथ-साथ पगडंडी मार्गों और संवेदनशील नाकों पर पुलिस व एसएसबी जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
रविवार को नो-मेंस लैंड क्षेत्र में संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें नेपाल से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की गहन जांच व तलाशी के बाद ही सीमा में प्रवेश की अनुमति दी गई।
निरीक्षण के दौरान सोनौली सीमा पर लगी पुरानी और जर्जर बैरिकेडिंग को देखकर एसपी ने नाराजगी जताई। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से इसे गंभीर चूक बताते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल नई और मजबूत बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए।
चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी गई। सार्वजनिक स्थलों, सीमा क्षेत्र के प्रमुख मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सुरक्षा बलों ने गश्त तेज कर दी है।
अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुनिश्चित की जा सके।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम, थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार मिश्रा और चौकी प्रभारी गौरव यादव सहित पुलिस व एसएसबी के अन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Republic Day 2026: बुंदेलखंड का एक गांव ऐसा...जहां हर घर से निकलता है सेना का जवान
Pages:
[1]