deltin33 Publish time Yesterday 22:56

ह‍िंदू धर्म में सेंध लगाने की कोश‍िश को क‍िया नाकाम, सहरसा में इसाई मत का प्रचार कर रहे तीन लोगों को पीटा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/An-attempt-to-infiltrate-Hinduism-was-thwarted-1769362082558_m.webp

शहर के वार्ड नंबर 17 पासवान टोला में कुछ इसाई मत के लोग प्रलोभन देने पहुंचे थे।



जागरण संवाददाता, सहरसा। शहर के वार्ड नंबर 17 पासवान टोला में रविवार को कुछ इसाई मत के लोगों द्वारा प्रलोभन देकर लोगों को इसाई मत में परिवर्तन का मामला सामने आया है। बाहर के कुछ लोगों को मौजूद देख और स्थानीय महिला व पुरुष के बीच अलग गतिविधि देखकर वहां के लोग सशंकित होकर उस जगह पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर देखा कुछ बाहरी लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन को लेकर स्थानीय लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इस गतिविधि की सूचना फैलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सूचना पुलिस को दी गई।
सहरसा के वार्ड नंबर 17 पासवान टोला में कुछ लोगों को इकट्ठा कर दे रहे थे मतांंतरण का प्रलोभन

जानकारी के अनुसार लोगों ने देखा कि पासवान टोला के शत्रुघ्न पासवान के घर के बाहर बरामदा पर कुछ महिला एवं पुरुष द्वारा संदिग्ध गतिविधि हो रहा है। वहां पहुंचने पर मौजूद लोगों से पूछताछ किया तो उन लोगों को भी मतांतरण को लेकर प्रलोभन दिया जाने लगा। वहीं कहा गया कि मतांतरणकरने पर 50 हजार रुपये और हर सप्ताह एक नाबालिग लड़की दिया जाएगा। लोगों द्वारा मना किए जाने पर वहां मौजूद लोगों और महिलाओं द्वारा केस में फंसाने का धमकी दी जाने लगी।
प्रलोभन देने के आरोप में पकड़ा गया दो व्यक्ति है पादरी

यह बात फैलते ही स्थानीय वार्ड पार्षद राजेश सिंह के अलावा अन्य लोग व बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के सदस्य इकट्ठा हो गए। लोगों की भीड़ ने मौजूद लोगों से पूछताछ की। इस दौरान वहां बैठे तीन पादरी के रूप में धर्मेंद्र राय पिता उपेंद्र राय बिहरा पटौरी, दूसरा प्रभु प्रकार हेंब्रम पिता धनेश्वर हेंंब्रम नया नगर संथाली टोला नवहट्टा और ललितेश कुमार पिता लखन पासवान लक्ष्मिनियां आलमनगर मधेपुरा का निवासी है। उनलोगों से मतांतरण को लेकर पूछताछ करने पर वह इस तरह की किसी बात बताने से इंकार करने लगा। हालांकि जांच करने पर उस जगह से एक बाइबल भी मिला।

वहीं उसके मोबाइल को खोलकर देखने पर उसमें इसाई धर्म के कई संदेश एवं वाह्ट्सएप ग्रुप था। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय मौजूद लोग अनंत झा रौशन, मानस मिश्रा सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर दोनों व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाना लाया। इस संबंध में अनंत झा रौशन ने थाना में इस संबंध में कानूनी कार्रवाई हेतु आवेदन दिया है।

इधर पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ कर धर्म परिवर्तन को लेकर किए जा रहे कार्य के बारे में पता लगा रही है। इस संबंध में एसपी हिमांशु ने बताया कि मामले में हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यता की जांच की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: ह‍िंदू धर्म में सेंध लगाने की कोश‍िश को क‍िया नाकाम, सहरसा में इसाई मत का प्रचार कर रहे तीन लोगों को पीटा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com