cy520520 Publish time Yesterday 22:56

नीट छात्रा मौत मामले में एक्शन में सम्राट चौधरी, DGP और CID के एडीजी को किया तलब

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/samrat-chaudhari-news-(1)-1769362365283_m.webp

सम्राट चौधरी ने नीट छात्रा मौत मामले में जानी रिपोर्ट। (फाइल फोटो)



राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत मामले में चल रही जांच की अपडेट जानकारी डीजीपी से ली।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीजीपी विनय कुमार ने पांच, देशरत्न मार्ग स्थित उप मुख्यमंत्री आवास पर जाकर घटना से जुड़ी अद्यतन जानकारी उन्हें दी।

इस दौरान सीआईडी (कमजोर वर्ग) के एडीजी अमित कुमार जैन और एसआईटी से जुड़े पटना के आईजी जितेंद्र राणा और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा भी साथ रहे।

बता दें कि गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को मुंगेर में आयोजित एक कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से कहा था कि नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत मामले के गुनाहगारों को किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को माला पहनाने की जगह उन पर माला चढ़ाया जाएगा।

इस बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जांच की दिखा और तेजी पर विशेष जोर देने की बात कही। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से इस मामले में निष्पक्ष और समय से जांच सुनिश्चित करने को कहा है।

उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गौरतलब है कि पटना में नीट छात्रा की मौत मामले से पूरे राज्य में आक्रोश फैला है। इस मामले में सरकार की कार्रवाई पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाए।
Pages: [1]
View full version: नीट छात्रा मौत मामले में एक्शन में सम्राट चौधरी, DGP और CID के एडीजी को किया तलब

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com