LHC0088 Publish time Yesterday 22:56

रेवाड़ी-बीकानेर रेल मार्ग पर चूरू-दुधवाखरा खंड का दोहरीकरण पूरा, बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/rewari-rail-1769362857879_m.webp

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी-बीकानेर रेल लाइन पर चूरू -दुधवाखरा रेल खंड के 27.98 किमी के दोहरीकरण कार्य को आटो सिग्नलिंग के साथ पूरा कर लिया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर इंफ्रास्ट्रक्चर के चल रहे कार्य के अंतर्गत रेवाड़ी-बीकानेर रेल लाइन पर रतनगढ़-सादुलपुर के मध्य के दोहरीकरण कार्य को आटो सिग्नलिंग के साथ कार्य पूरा हुआ।

इस कार्य में मौजूदा सात कर्वों को घुमाकर दो स्थायी गति प्रतिबंध (परमानेंट स्पीड रेस्ट्रिक्शंस) हटाए गए हैं। इस कार्य में एक समपार (लेवल क्रासिंग) को भी हटाया गया है। उन्होंने बताया कि चूरू-सादुलपुर खंड के दोहरीकरण कार्य को जनवरी 2024 में मंजूरी दी गई थी।

मंजूरी के दो वर्षों के अंदर ही खंड का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। दुधवाखरा- सादुलपुर के बीच शेष 50 प्रतिशत खंड को मार्च 2026 तक पूरा करने की योजना है।

रेलवे लाइन के दोहरीकरण से नेटवर्क क्षमता बढ़ेगी, ट्रेनों में देरी कम होगी और यात्री एवं माल ढुलाई दोनों सेवाओं के लिए अधिक गति, अधिक विश्वसनीय और सुरक्षित यात्रा संभव होगी, जिससे क्षेत्रीय संपर्क में सुधार होगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- रेवाड़ी के रेलयात्रियों के लिए गुड न्यूज! स्टेशन पर होगा इस अहम ट्रेन का ठहराव, आसान होगा सफर
Pages: [1]
View full version: रेवाड़ी-बीकानेर रेल मार्ग पर चूरू-दुधवाखरा खंड का दोहरीकरण पूरा, बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com