deltin33 Publish time Yesterday 23:27

कानपुर का 50 हजार का इनामी हरियाणा से गिरफ्तार, 12 राज्यों में 65 से ज्यादा फर्जी फर्में बना कोडीनयुक्त सीरप बेचा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Interstate-Drug-Racket-Busted-Rewarded-Kanpur-Accused-Arrested-1769364202707_m.webp

आरोपित विनोद अग्रवाल। पुलिस



जागरण संवाददाता, कानपुर। कोडीनयुक्त सीरप और नशीली दवाओं को बेचने के आरोपित 50 हजार के इनामी विनोद अग्रवाल को क्राइम ब्रांच और कलक्टरगंज थाना पुलिस ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से गिरफ्तार किया। उस पर उत्तर प्रदेश, हिमांचल समेत 12 राज्यों में 65 से ज्यादा फर्जी फर्में बना बेचने का आराेप है। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच विनोद अग्रवाल के बेटे समेत अन्य आरोपितों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।


औषधि लाइसेंस की आड़ में एनडीपीएस श्रेणी से संबंधित कोडीनयुक्त सीरप व नशीली दवाएं खरीदने और बेचने वाली फर्मों के खिलाफ औषधि निरीक्षक ने दो माह के भीतर कलक्टरगंज थाने में चार, रायपुरवा, कल्याणपुर, हनुमंत विहार थाने में एक-एक मुकदमे कराए थे। इसमें अग्रवाल ब्रदर्स के संचालक फीलखाना के पटकापुर के विनोद अग्रवाल, उनका बेटा शिवम अग्रवाल, अनमोल गुप्ता, मंजू शर्मा, अभिषेक शर्मा व वेद प्रकाश शिवहरे, सुमित केसरवानी समेत आरोपित हैं।

पूरे प्रकरण की जांच एसआइटी कर रही है। हालांकि पहले थानों से भी विवेचना की जा रही थी, जिसे एक सप्ताह पहले क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपितों ने उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, हिमांचल, ओडिशा, असम, मिजोरम राज्यों के जिलों में 200 से अधिक फर्मों बनाकर लगभग 12 लाख शीशियां कोडीन युक्त सीरप व नशीली दवाओं की बिक्री होना दिखाया था।

कलक्टरगंज थानाध्यक्ष विनय तिवारी ने बताया कि आरोपित विनोद अग्रवाल की अग्रवाल ब्रदर्स से लगभग 65 फर्में फर्जी बताई जा रही हैं। उसके खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित था। डीसीपी क्राइम श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि विनोद अग्रवाल पर औषधियों के अवैध क्रय-विक्रय व भंडारण करने, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माल अवैध औषधियों के भेजने और कूटरचित दस्तावेज बनाने का आरोप है। उसे साइबर टीम की मदद से के हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल के दादू की कोठी आजाद चाैक से गिरफ्तार किया गया है। उसके बेटे समेत अन्य आरोपितों की तलाश में टीम लगी है।

यह भी पढ़ें- UP Weather: गणतंत्र दिवस पर कानपुर में जानें कैसा रहेगा मौसम? IMD Alert: यूपी के इन जिलों में ओलावृष्टि का पूर्वानुमान

यह भी पढ़ें- गजब.. पेट फैशन शो में छाया बबल, लैब्र प्रजाति के कुत्ते को मिला सर्वश्रेष्ठ खिताब, देखें तस्वीरें
Pages: [1]
View full version: कानपुर का 50 हजार का इनामी हरियाणा से गिरफ्तार, 12 राज्यों में 65 से ज्यादा फर्जी फर्में बना कोडीनयुक्त सीरप बेचा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com