फतेहपुर में बिजली विभाग में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी शकील गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/28_01_2024-crime_news_23639721-1769368198083_m.webpजागरण संवाददाता, फतेहपुर। बिजली विभाग में मीटर रीडर की नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठग ने पिछले साल दो लोगों से छह लाख रुपये ठग लिए थे। पीड़ितों ने महाराजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित को रविवार को जेल भेज दिया।
महाराजपुर के नगरा निवासी निशित उत्तम ने 23 अक्टूबर,2025 को मूल रूप से फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाने के औरंगाबाद व वर्तमान में कानपुर के चमनगंज निवासी 45 वर्षीय शकील के खिलाफ नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ठगकर फरार होने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप था कि शकील ने मीटर रीडर की नौकरी लगवाने की बात कही थी। झांसे में आकर पीड़ित ने अपने भतीजे असमित व भांजे आयुष की नौकरी लगवाने के लिए शकील को नेट बैंकिंग से 3.80 लाख रुपये बैंक खाते में भेज दिए। बाद में वो फर्जी नियुक्ति पत्र देकर फरार हो गया।
इसी प्रकार ठगी का शिकार हुए चकेरी के सावित्री नगर निवासी हारुन असलम ने भी महाराजपुर थाने में 10 दिसंबर 2025 को आरोपित शकील के खिलाफ नौकरी के नाम पर ढाई लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया था।
महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपित ने पुलिस को जानकारी दी कि आधा दर्जन से अधिक लोगों को शिकार बनाकर लगभग 20 लाख रुपये ठगे।
10 हजार का इनामी गिरफ्तार
महाराजपुर पुलिस ने रविवार को 10 हजार के इनामी डोमनपुर निवासी 23 वर्षीय शिवा को जेल भेजा है। वह एक मुकदमे में आरोपित है और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
Pages:
[1]