LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

भागलपुर : सच्चिदानंद नगर के लोगों ने कहा, नहीं करेंगे मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन, पुल‍िस को द‍िया यह तर्क

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Saraswati-Puja-Maa-Sharde-arrives-in-Sachchidanand-Nagar-from-Shankarpur-1769371138501_m.webp

तिलकामांझी थाना क्षेत्र में सच्चिदानंदनगर में मां सरस्‍वती मंद‍िर। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, भागलपुर। मां सरस्वती की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। हालांकि इस दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। लेकिन इसी बीच तिलकामांझी थाना क्षेत्र में सच्चिदानंदनगर के लोगों ने रविवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने से इंकार कर दिया।

इस तरह की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों से इस संबंध में बातचीत की। स्थानीय लोगों का कहना था कि वे लोग 27 जनवरी को विसर्जन करना चाहते हैं। इसको लेकर कुछ मान्यताएं भी बताई गई।

पुलिस ने उन्हें बताया कि लाइसेंस की शर्त के अनुसार उन्हें रविवार को ही प्रतिमा का विसर्जन करना होगा। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की भी बात कही गई। उसके बाद लोग मान गए और रविवार को ही प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया।
सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान करंट से दो भाई झुलसे

संवाद सूत्र, नाथनगर (भागलपुर)। मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा होते होते बचा। घटना शाम चार बजे के करीब की बताई जाती है। प्रतिमा को लेकर विसर्जन वाहन जैसे ही रामवती कन्या मध्य विद्यालय के समीप पहुंची तो झूलता हुआ हाई टेंशन तार वाहन के एंगल में सट गया। चपेट में आने से वाहन का ड्राइवर और खलासी, जो आपस में सगा भाई है ।




https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/26/template/image/Two-brothers-were-electrocuted-during-the-immersion-of-a-Saraswati-idol-1769371456826.jpg

दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मैजिक गाड़ी पर लोहे का एंगल बनाकर प्रतिमा विसर्जन का सजावट किया गया था। 11 हजार वोल्ट का तार नीचे झूले रहने के कारण मैजिक गाड़ी के एंगल में सट गया जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल की पहचान अमित और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।

पिता रामजी साह ने बताया कि उनके दोनों पुत्र गाड़ी भाड़ा में लेकर प्रतिमा विसर्जन करने को लेकर रामपुर से मुसहरी घाट जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। आनन फानन में बेहतर इलाज के लिए नाथनगर रेफरल अस्पताल ले गए। जहां न तो डॉक्टर ,न ही नर्स और न ही कंपाउडर मौजूद था। आधा घंटा इंतजार करने के बाद भी एक भी डॉक्टर नहीं आए।

मधुसूदनपुर पुलिस ने दोनों बेटों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भेजा । जहां इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उनका इलाज इलाज किया। इस घटना में उनके दोनों बेटों को कई जगह गंभीर जख्म हो गया। मायागंज अस्पताल में इलाज क बाद डॉक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया। मधुसूदनपुर थाने के प्रभारी थानध्यक्ष सागर कुमार ने बताया कि करंट से झुलसे दोनों युवक को इलाज के लिए मायागंज अपस्ताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है ।
Pages: [1]
View full version: भागलपुर : सच्चिदानंद नगर के लोगों ने कहा, नहीं करेंगे मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन, पुल‍िस को द‍िया यह तर्क

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com