सहारनपुर में फिजियोथेरेपिस्ट रवीना की कैसे हुई थी मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/saharanpur-physiyo-1769369977999_m.webpजागरण संवाददाता, सहारनपुर। चेतनपुरी गांव में फिजियोथेरेपिस्ट युवती का शव पेड़ से लटका मिलने के मामले में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत लटकने के कारण हुई थी। हालांकि स्वजन अभी भी पड़ोस में रहने वाले एक युवक समेत दो युवकों पर हत्या का आरोप लगा रहे है।
शनिवार को गांव चेतनपुरी के जंगल में युवती का शव लटका मिला था, जिसकी शिनाख्त गांव बीबीपुर निवासी रवीना पुत्री सोमपाल के रूप में हुई थी। रवीना 22 जनवरी की शाम से घर से लापता थी।
स्वजन ने पड़ोस के एक युवक समेत दो युवकों पर रवीना की हत्या कर शव पेड़ पर लटका देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार सुबह 11 बजे पोस्टमार्टम के बाद गांव के श्मशान में रवीना के शव का अंतिम संस्कार किया गया। रविवार को मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेंगिंग से मौत होना पाया गया है। जिससे युवती रवीना द्वारा स्वंय आत्महत्या किए जाना प्रतीत होता है। वहीं, बसपा के जिला संयोजक सुशील जायसवाल ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
Pages:
[1]