President Medal : कानपुर के डीसीपी दक्षिण और डीसीपी सेंट्रल को राष्ट्रपति पदक, इस वजह मिलेगा ये सम्मान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/President-Medal-Kanpur-1769367734914_m.webpडीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी व डीसीपी सेंट्रल अतुल कुमार श्रीवास्तव। पुलिस
जागरण संवाददाता, कानपुर। President Medal : हत्या समेत कई बड़ी घटनाओं का राजफाश करने व साइबर अपराधियों को सलाखों तक पहुंचाने के लिए डीसीपी दक्षिण दीपेंद्रनाथ चौधरी और डीसीपी सेंट्रल अतुल कुमार श्रीवास्तव गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे। वहीं, 10 देशों से 1500 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले महाठग रवींद्र नाथ सोनी को जेल भिजवाने वालीं एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा को डीजीपी द्वारा प्रदान किए गए प्रशंसा चिह्न रजत से नवाजा जाएगा। इसके अलावा आरक्षी जीतेन्द्र कुमार को प्रसंशा चिह्न स्वर्ण समेत 24 पुलिसकर्मी उत्कृष्ट सेवा सम्मान, सराहनीय सेवा चिह्न, प्रशंसा चिह्न से सम्मानित होंगे।
डीसीपी दक्षिण दीपेंद्रनाथ चौधरी ने भाजपा नेता समेत कारोबारियों से रंगदारी के लिए झूठे मुकदमे कराने के आरोपित चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे और उसके गिरोह के कई आरोपितों को सलाखों के पीछे भिजवाया। यही उनके निर्देशन में दक्षिण जोन के थानाक्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओं में आरोपितों को मुठभेड़ में घायल कर दबोचा। गोविंद नगर में 60 लाख के मोबाइल चोरी का राजफाश भी उन्हीं के निर्देशन में हुआ।
इसी तरह से डीसीपी सेंट्रल आइपीएस अतुल कुमार श्रीवास्तव जब डीसीपी क्राइम के पद पर थे तो उन्होंने उस समय लगभग 40 साइबर ठगों को सलाखों के पीछे भिजवा लाखों लोगों की ठगी की रकम वापस दिलाई। अतुल कु़मार श्रीवास्तव शहर में दूसरी बार तैनात हुए हैं। इससे पहले वह लगभग नौ साल पहले वह एसपी साउथ के पद पर तैनात रह चुके हैं। दोनों ही अधिकारियों के उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।
ये पुलिसकर्मी भी होंगे सम्मानित
डीजीपी द्वारा सेवा अभिलेख और शौर्य के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न व प्रशंसा चिह्न सम्मान के लिए चयनित पुलिसकर्मियों में हरबंश मोहाल थाना प्रभारी ललित कुमार, बजरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार शर्मा,, गोविंद नगर थाना प्रभारी रिकेश कुमार सिंह,निरीक्षक लिपिक दिनेश वर्मा, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, पवन प्रताप, गौरव अत्री, राजेश कुमार, प्रदीप सिंह, अमित फौजदार, मुख्य आरक्षी बृजेन्द्र सिंह, अजय कुमार, दीपक कुमार, धर्मेंद्र तिवारी, आरक्षी चालक संतलाल, सौरभ पांडेय, हंस बालियान, अतुल कुमार, गौरव शामिल हैं।
दो महिलाओं समेत पांच पुलिसकर्मियों को मिलेगा महाकुंभ सेवा पदक
महाकुंभ के दौरान उत्कृष्ट कार्याें के लिए महिला थाना में तैनात आरती सिंह, नवाबगंज थाना में तैनात प्रीति शर्मा, अनवरगंज में मो. इमरान अहमद, हरबंश मोहाल थाने में तैनात नरसिह व जेल सुरक्षा में तैनात आरक्षी सूरज कुमार महाकुंभ सेवा पदक व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होंगे।
इधर, कारागार के डाक्टर, वार्डर समेत 11 कर्मियों को भी सम्मान
महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाओं के लिए जिला कारागार के उप कारापाल और डाक्टर समेत 10 कर्मियों को भी सम्मानित होंगे। इसमें उप कारापाल प्रदीप कुमार सिंह को प्रशस्ति चिह्न हीरक, उप कारापाल अरुण कुमार सिंह, शान आलम खान, विवेक तिवारी, राज किशोर शुक्ल को स्वर्ण प्रदान किया गया। जबकि जेल वार्डर अमरेश कुमार, अभय राज सिंह को रजत, चिकित्साधिकारी डा. प्रभाकर त्रिपाठी को प्रशस्ति चिह्न, वार्डर पुष्पेंद्र कुमार वर्मा, रामबाबू, चंदन सिंह यादव को प्रशंसा प्रमाण पत्र मिलेगा।
Pages:
[1]