cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

दिल्ली में उत्साह और उमंग के साथ मनेगा गणतंत्र दिवस, मॉल्स और रेस्टोरेंट्स में विशेष तैयारी पूरी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Republic-Day-(3)-1769390765497_m.webp

गणतंत्र दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।



जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। राजधानी में सोमवार को गणतंत्र दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसे लेकर सोसाइटियों, बाजार, रेस्टोरेंट्स, माल्स सहित सभी जगहों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार को बाजारों में खूब रौनक देखने को मिली।

लोगों ने तिरंगे, बैज, झंडे आदि सामानों की जमकर खरीदारी की। मॉल्स और रेस्टोरेंट्स में गणतंत्र दिवस को खास बनाने के लिए विशेष सजावट भी की गई है। सोसाइटियों में आरडब्ल्यूए की ओर से सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हर स्तर पर तैयारियां तकरीबन पूरी हो चुकी है। सरोजिनी नगर और लाजपत नगर सहित सभी मुख्य बाजारों में रविवार को खासी भीड़ रही। छुट्टी का दिन होने की वजह से जहां लोग खरीदारी के लिए पहुंचे।

वहीं कई लोग बच्चों की सोसाइटी में प्रस्तुति को लेकर झंडे, कुर्ते और दूसरे सामान लेने पहुंचे थे। मार्केट में 10 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के तिरंगों की खूब खरीदारी हुई। इसके अलावा सार्वजनिक समारोह में लोगों को पहनने के लिए बैज, हैंड बैंड और ब्रोच की भी खूब मांग रही।
सोसाइटियों में गूंजेंगे देशभक्ति के तराने

सोसाइटियों में स्थानीय रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर कई जगहों पर खास तैयारियां की गई हैं। साकेत, ईस्ट आफ कैलाश, ग्रेटर कैलाश, न्यू फ्रेंड्स कालोनी, मालवीय नगर, कालकाजी, सुखदेव विहार सहित तमाम इलाकों में लोग एकजुट होकर जश्न मनाएंगे। साकेत में फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए की ओर से पीवीआर कांप्लेक्स में सामूहिक समारोह का आयोजन होगा।

जहां वरिष्ठ लोग मिलकर झंडा फहराएंगे और इसके बाद बच्चे देशभक्ति गीत पेश करेंगे। न्यू फ्रेंड्स कालोनी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ झंडा फहराया जाएगा। कालकाजी और ईस्ट आफ कैलाश में वरिष्ठ नागरिक मंच की ओर से झंडा फहराया जाएगा, इसके बाद साथ ही सभी मिलकर राष्ट्रगान गाएंगे।
मॉल्स और रेस्टोरेंट में तीन रंगों की सजावट

शहर के माल्स और रेस्टोरेंट्स में भी खास तैयारियां की गई हैं। साकेत स्थित सिलेक्ट सिटी वाक नेक्सस और वसंत कुंज स्थित एंबियंस माल को तीन रंगों के गुब्बारों व सजावटी सामान से सजाया गया है। साथ ही बैकग्राउंड में दिनभर देशभक्ति गीने सुनाई देंगे। इसके अलावा कई रेस्टोरेंट्स में स्पेशल डिस्काउंट व आफर दिए जाएंगे।

रेडीसन ब्लू द्वारका में 28 जनवरी तक खास आफर मिलेगा। पांच किलोमीटर के दायरे में पिकअप एंड ड्राप जैसी सेवाओं के साथ कांप्लीमेंट्री ड्रिक्स, मिठाई और फूड व ड्रिंक्स पर 15 फीसदी छूट भी दी जा रही है। इसी तरह दूसरे जगहों पर भी खास मेन्यू और आफर सहित विशेष सजावट देखने को मिलेगी।
Pages: [1]
View full version: दिल्ली में उत्साह और उमंग के साथ मनेगा गणतंत्र दिवस, मॉल्स और रेस्टोरेंट्स में विशेष तैयारी पूरी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com