यूपी के इस जिले में तमसा नदी पर ₹2.45 करोड़ से बनेगा पुल, सरकार ने दी हरी झंडी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/bridge-1769393604300_m.webpप्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण रुदौली (अयोध्या)। सधारपुर के निकट तमसा नदी पर पुल निर्माण को शासन ने वित्तीय स्वीकृति दे दी है। पुल निर्माण से न केवल किसानों, व्यापारियों बल्कि स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा।
यह पुल रुदौली, मिल्कीपुर सहित जिले के लोगों के सुलभ आवागमन का माध्यम बनेगा। पुल व सड़क का निर्माण दो करोड़ 45 लाख रुपये से किया जाएगा, जिसका शिलान्यास सधारपुर में सोमवार को तीन बजे विधायक रामचंद्र यादव करेंगे।
इसके अतिरिक्त मवई चौराहे से उमापुर, दुल्लापुर, हरिहरपुर मार्ग के 10 किमी पर 99 लाख रुपये से लघु सेतु निर्माण की भी स्वीकृति मिल गई है। दोनों निर्माण की कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग है।
Pages:
[1]