Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

प्रेमिका की हत्या के लिए ऑफिस में रखे था चाकू, सात दिन पहले बनाई थी प्लानिंग; इस तरह पकड़ा आरोपित ब्यॉयफ्रेंड

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/girl-and-murder-accused-1769393889189_m.webp

मृतका का फाइल फोटो और हत्यारोपित।



जागरण संवाददाता, आगरा। प्रेमी युगल के बीच दो वर्ष से प्रेम संबंध थे, दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। जाति शादी में बाधा बन रही थी। इस बीच प्रेमिका दूसरे युवक से बातचीत करने लगी। यह प्रेमी को पसंद नहीं आया। दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ।

एक सप्ताह पहले भी ब्वॉयफ्रेंड के बारे में पूछने पर प्रेमी युगल के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपित ने हत्या की तैयारी की। चाकू खरीदकर ऑफिस में रखा और शुक्रवार रात युवती को मौत के घाट उतार दिया।
भाई की शादी की खरीदारी के लिए मांगे थे तीन लाख रुपये

ट्रांस यमुना के पार्वती विहार में रहने वाली 32 वर्षीय मिंकी शर्मा और ट्रांस यमुना कॉलोनी के सी ब्लॉक में रहने वाले विनय राजपूत के बीच दो वर्षों से प्रेम संबंध थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उनकी जाति बाधा बन रही थी। युवती के स्वजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। मिंकी की छह महीने पहले ही एक युवक से दोस्ती हुई थी। दोनों साथ घूमते और आपस में बातें करते थे। विनय इसका विरोध करता था। इसको लेकर दोनों का आए दिन झगड़ा होता था।
विनय से एक सप्ताह पहले हुआ था झगड़ा

विनय ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि एक सप्ताह पहले भी उसका झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही उसने हत्या की योजना बनाई। बाजार से खरीदकर चाकू आया और उसे आफिस में रख दिया। शुक्रवार शाम को फोन करके मिंकी को ऑफिस बुलाया। उसे समझा, इस बीच मिंकी छह फरवरी को भाई दीपक शर्मा की शादी होने की बात कहते हुए खरीदारी के लिए तीन लाख रुपये की मांग करने लगी। दोनों के बीच आफिस में झगड़ा हुआ। इस पर विनय ने मिंकी के साथ पहले मारपीट की, बाद में आफिस में रखे चाकू से हत्या कर दी।
बड़ी और छोटी बहन की हो चुकी है शादी

मिंकी के अलावा परिवार में दो बहनें व एक भाई है। पिता अशोक शर्मा रेलवे से सेवानिवृत्त होने के बाद टेढ़ी बगिया स्थित कोल्ड स्टोर में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। बड़ी बहन पिंकी और छोटी बहन रिंकी की शादी हो चुकी है। भाई दीपक शर्मा की छह फरवरी को शादी होनी है। परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। हत्यारोपित विनय राजपूत भी मदद कर रहा था। युवती की हत्या से घर में मातम छा गया।
भाई के बुलाने पर आए प्रेमी को पुलिस ने दबोचा

युवती की शिनाख्त होने के बाद पुलिस हत्यारोपित की तलाश में जुट गई। जांच में मिले सबूतों से स्पष्ट हो गया कि हत्या विनय राजपूत ने की है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। मिंकी के भाई दीपक शर्मा ने शनिवार रात आठ बजे के करीब विनय को फोन करके मंडी समिति के पास बुलाया।

पहले से तैयार पुलिस टीम ने आरोपित को दबोच लिया। आरोपित जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसका भाई सौरभ उसकी तलाश में मंडी समिति पर पहुंचा, उसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पुलिस छिपाती रही सिर काटने की बात

युवती की हत्या के बात पुलिस सिर काटने की बात छिपाती रही। डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास, एसीपी शेषमणि उपाध्याय के साथ ही एत्माद्दौला इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार दुबे सिर और पैर काटे जाने की बात छिपाते रहे। शनिवार को शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस का पर्दा हट गया।

यह भी पढ़ें- प्रेमिका के धड़ को सिर से किया अलग, शरीर को चाकू से काटकर बोरे में भरी लाश, इस गलती के लिए गर्लफ्रेंड को दी खौफनाक मौत
Pages: [1]
View full version: प्रेमिका की हत्या के लिए ऑफिस में रखे था चाकू, सात दिन पहले बनाई थी प्लानिंग; इस तरह पकड़ा आरोपित ब्यॉयफ्रेंड

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com