पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली-NCR में बढ़ी कड़ाके की ठंड, तेज हवाओं से सुधरी हवा; 208 रहा एक्यूआई
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Ghaziabad-Weather-(1)-1769394277112_m.webpदिल्ली में बढ़ी ठंड से बचाव के लिए ऊनी कपड़े पहने महिला और बच्चे। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहाड़ों पर बर्फबारी होने से दिल्ली- एनसीआर में ठंड बढ़ गई है। इसके साथ ही लगातार तेज हवाओं के असर से सोमवार को भी दिल्ली की हवा में सुधार रहा। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार को सुबह सात बजे राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 208 दर्ज किया गया, जो हवा की खराब श्रेणी में आता है। वहीं, नोएडा में मध्यम श्रेणी में 120 दर्ज किया गया।
इससे एक दिन पहले रविवार को भी दिल्ली में एक्यूआई \“मध्यम\“ श्रेणी में तो रहा ही, दो जगहों पर तो \“संतोषजनक\“ श्रेणी में दर्ज किया गया। सीपीसीबी के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 153 रहा। इस एक दिन पहले शनिवार को यह 192 था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 39 अंकों की गिरावट और आ गई।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/26/template/image/Delhi-khabar-(48)-1769394461604.jpg
रानी झांसी रोड स्थित ईदगाह गोल चक्कर। जागरण
एनएसआइटी द्वारका का एक्यूआई 94 और आईटीओ का 110 रहा। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों के बीच दिल्ली की हवा \“मध्यम\“ या \“\“खराब\“\“ श्रेणी में रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो अभी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिन में आसमान साफ रहेगा। धूप भी निकलेगी।
शीतलहर में कांपे लोग
बारिश और उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर ठंड का दौर शुरू हो गया है। रात के साथ दिन में भी शीतलहर के कारण कंपकंपी छूट रही है। इस साल की शुरुआत से ही कड़ी ठंड का सिलसिला जारी है। बीच में मकर संक्राति के दौरान मौसम में गर्माहम महसूस की गई।
इसके बाद एक बार फिर 21 जनवरी को उत्तर भारत के पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों का तापमान घट गया। इससे दो दिनों से फिर कड़ी ठंड का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों तक इसी तरह से न्यूनतम तापमान पांच डिग्री के आसपास बने रहने का अनुमान जताया गया है। साथ ही 27 और 28 जनवरी के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- Republic Day पर मौसम नहीं करेगा परेशान, मंगलवार को हो सकती है बारिश; येलो अलर्ट जारी
Pages:
[1]