योगी सरकार की सौगात: गोंडा के 67,635 छात्रों को मिली स्कॉलरशिप, खातों में ट्रांसफर किए गए ₹20.31 करोड़
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/gonda-news-(2)-1769397413452_m.webpराजकीय इंटर कालेज में छात्र को स्वीकृति पत्र देते जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह
संवाद सूत्र, जागरण गोंडा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में पंजीकृत 67 हजार 635 छात्रों के खाते में 20 करोड़ 31 लाख 23 हजार रुपये छात्रवृत्ति भेजी गई है। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों के खाते में धनराशि हस्तांतरित की।
मुख्यमंत्री के संबोधन का प्रसारण राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को लाभ मिला है। उन्होंने छात्रों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
उन्होंने बताया कि पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के तहत समान्य वर्ग के 9019 छात्रों को 270.57 लाख, अनुसूचित जाति, जनजाति के 5643 छात्रों को 79.06 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग के 14545 छात्रों को 300.23 लाख, अल्पसंख्यक वर्ग के 1470 छात्रों को 42.58 लाख रुपये दिए गए हैं।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत सामान्य वर्ग के 10 हजार 759 छात्रों को 324.88 लाख, अनुसूचित जाति, जनजाति के 5057 छात्रों को 60.93 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग के 13 हजार 873 छात्रों को 398.39 लाख व अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को 57.18 लाख रुपये मिले हैं।
उच्च शिक्षा में सामान्य वर्ग के 2111 छात्रों को 195.01 लाख, अनुसूचित जाति के 654 छात्रों को 24.12 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2535 छात्रों को 275.16 लाख व अल्पसंख्यक वर्ग के छो छात्रों को 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति मिली है। इस दौरा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र उपस्थित रहे।
Pages:
[1]