Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

जालंधर में पुलिसकर्मी पर नकली नाका लगाकर वसूली करने का आरोप, सोशल मीडिया वीडियो वायरल; एसीपी ने किया लाइन हाजिर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Jalandhar-policeman-1769401474973_m.webp

पुलिसकर्मी पर नकली नाका लगाकर वसूली का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई।



संवाद सहयोगी, जांलधर। जालंधर के पिम्स अस्पताल के सामने बनी मार्केट में युवकों की पुलिस मुलाजिम के साथ बहसबाजी हो गई। युवकों ने नाजायज हरासमेंट करने के आरोप लगा पुलिसकर्मी और उसके साथी की वीडियो बना ली।

युवकों ने आरोप लगाए कि शिवसेना नेता का गनमैन दो युवकों सिविल कपड़ों में साथ लेकर नाका लगाकर खड़ा था। वह पहले चालान काटने का कहकर डराने लगा और बाद में वहीं से कुछ ले देकर मामला रफा दफा करने लगा, जिसके बाद उसने वीडियो बनानी शुरू कर ली तो वह वहां से भागने लगा।
क्या है पूरा मामला?

अर्बन स्टेट फेसबुक के रहने वाले आकाशदीप सिंह ने बताया कि उसके दोस्त पवनदीप सिंह बर्थडे था, जिसकी पार्टी करने के लिए वह शाम करीब पांच बजे चार दोस्त दो बाइकों पर सवार होकर पिम्स अस्पताल के सामने मार्केट में बने रेस्टोरेंट चाय चूरी में गए। वह पार्टी करने के बाद वापस घर लौट रहे थे कि अस्पताल के सामने मोड़ पर एक पुलिस कर्मी सिविल कपड़े पहने दो युवकों के साथ खड़ा हुआ था। उसने हाथ देखकर उन्हें रोक लिया।

उसने दोनों बाइकों में से एक बाइक के आगे नंबर लगी हुई थी लेकिन पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी, जिसके वह तीनों उन्हें डराने धमकाने। मुलाजिम के साथ सिविल कपड़ों में दोनों युवकों के देख उसने पूछा कि किस थाने का नाका लगा हुआ है तो वर्दी पहने पुलिस मुलाजिम पहले कहने लगा कि वह सात नंबर थाने में तैनात है।

उसके बाद छह नंबर और फिर स्पेशल स्टाफ का मुलाजिम बताने लगा। उसने कहा कि बार बार को अलग थानों को सुनते देख उसने कहा कि आप चालान कर दो तो वह थाने ले जाने की धमकी देने लगे, जिससे सुनकर उसने कहां थाने में चलो सारी बात वहां की जाएगी तो उसने आरोप लगाए कि मुलाजिम के सिविल कपड़े पहने युवक मामला को वहीं रफा दफा करने के लिए कहने लगे।

जिसके बाद उसने मोबाइल में वीडियो बनानी शुरू कर दी तो बिना चालान किए पुलिस की वर्दी पहने मुलाजिम में दोनों युवक वह निकल गए, जिसके बाद वह दोस्तों के थाना सात में गया, जहां जाकर वीडियो दिखा मुलाजिम के बारे में पता किया तो वहां उसे पता चला कि पुलिस मुलाजिम थाना सात नहीं था। उसने कहा कि लिखित में कोई शिकायत नहीं देकर आया वह इस संबंध में सुबह अलग अलग संस्थाओं को साथ लेकर पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे और शिकायत देंगे।
शिवसेना नेता का गनमैन होने के युवक ने लगाए आरोप

आकाशदीप सिंह ने बताया कि वह थाने में गया, जहां उसे पता चला कि पुलिस कर्मी थाना साथ में तैनात नहीं है तो उसके बाद वह दोबारा पिम्स अस्पताल के पास मोड़ पर गया तो उसने आस पास से पूछताछ की तो पता चला की नाका लगा खड़ा किसी पुलिसकर्मी शिवसेना नेता का गनमैन था और वह नकली नाका लगाकर खड़ा हुआ था। उसके साथ खड़े दोनों युवक शिव नेता के साथी थे, जिसकी शिकायत में वह सुबह पुलिस कमिश्नर को वीडियो के साथ देकर कार्रवाई की मांग करेगा।
एसीपी ने कॉन्स्टेबल को किया लाइन हाजिर

शहर के पिम्स अस्पताल के सामने मार्केट में बाहर बाइक रोकने और चालान काटने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसीपी माडल टाउन ने कांस्टेबल मनी को लाइन हाजिर कर दिया है। एसीपी परमिंदर सिंह ने बताया कि कांस्टेबल मनी किसी प्राइवेट व्यक्ति की सिक्योरिटी ड्यूटी पर तैनात था।

बीते दिन मनी की एक वीडियो वायरल हुई थी। वीडियो वायरल होने के बाद मामला उनके ध्यान में आया था, जिसके मनी को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अभी पीड़ित पक्ष की कोई शिकायत नहीं आई है। दोनों पक्षों को थाने में बुलाया है और वर बनती कार्रवाई जरूर करेंगे।
Pages: [1]
View full version: जालंधर में पुलिसकर्मी पर नकली नाका लगाकर वसूली करने का आरोप, सोशल मीडिया वीडियो वायरल; एसीपी ने किया लाइन हाजिर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com