इंटरनेट पर वायरल AI तस्वीर का क्या है राज? जिससे देखकर रातों-रात कैंची धाम पहुंच गए हजारों श्रद्धालु
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/naintal-news-1769403054839_m.webpकैंची धाम में उमड़ी भारी भीड़
संवाद सहयोगी जागरण, भवाली। नैनीताल जिले में बर्फबारी के बाद एआई के द्वारा जनरेट की गई बर्फबारी की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रही हैं। इससे पर्यटकों की भीड़ बढ़ रही है। इस तरह एआई से कैंची धाम में बर्फबारी की तस्वीरे प्रसारित की जा रही हैं।
इसी के चलते रविवार को श्रद्धालुओं धाम में काफी भीड़ रही। बाबा नीब करौरी के दर्शन को कैंची धाम पहुंचे भक्त धाम के बर्फ के ढके स्वरूप को देखने के लिए काफी व्याकुल दिखे। लेकिन धाम में पहुंचने पर उनके हाथ मायूसी लगी।
जाम में फंसने के दौरान पर्यटक पुलिस कर्मियों से धाम की बर्फ से ढकी फोटो दिखाकर जानकारी ले रहे थे। लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें कैंची में बर्फ न गिरने की बात बताई। लोगों को उनकी बातों पर यकीन नहीं हुआ।
कैंची धाम पहुंचने के बाद उन्हें तस्वीर के एआई द्वारा बनाए जाने का यकीन हुआ। पर्यटक अनुराग ने बताया कि कैंची धाम में बर्फ गिरने की फोटो देखकर वह धाम में दर्शन को आए।
लेकिन यहां आकर पता चला कि वह फोटो एआई द्वारा बनाई गई थी। वहीं कोतवाल प्रकाश मेहरा ने बताया कि कैंची धाम जाने वाले अधिकतर पर्यटकों ने धाम में बर्फबारी की फोटो दिखाई।
Pages:
[1]