LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

Illegal Mining Rajasthan: राजस्थान पुलिस की बड़ी सफलता, नागौर से 10,000 किलोग्राम विस्फोटक किया जब्त, एक गिरफ्तार

Illegal Mining Rajasthan: अवैध खनन से जुड़ी गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, राजस्थान पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले नागौर जिले के एक सुनसान फार्महाउस से लगभग 10,000 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त की है। इसके साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। इसकी जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में संचालित एक बड़े पैमाने पर तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।



बता दें कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सुलेमान खान रूप में हुई है, जिसे जिला विशेष दल और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान के बाद हिरासत में लिया गया।



नागौर SP ने दी जानकारी




संबंधित खबरें
Kerala Corruption Case: विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, ₹3.5 लाख रिश्वत लेते GST अधिकारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार अपडेटेड Jan 26, 2026 पर 10:14 AM
Republic Day 2026: PM मोदी ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं, ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को दोहराया अपडेटेड Jan 26, 2026 पर 9:24 AM
77th Republic Day: कर्तव्य पथ पर भारत की शक्ति और संस्कृति का भव्य प्रदर्शन, यहां देखें 10 मुख्य बिंदु अपडेटेड Jan 26, 2026 पर 7:48 AM

नागौर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कछवा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शनिवार देर रात हरसौर गांव में छापा मारा, जहां एक फार्महाउस से 187 बोरियों में पैक किया हुआ 9,550 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया।



अधिकारियों के मुताबिक, अमोनियम नाइट्रेट का संबंध पहले भी कई बड़े विस्फोटों से रहा है, जिनमें नवंबर 2025 में दिल्ली के लाल किले के पास हुआ विस्फोट भी शामिल है।



फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में शामिल हरसौर गांव के निवासी सुलेमान खान को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि उसके खिलाफ पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।



ये विस्फोटक पदार्थ हुए बरामद



अधिकारियों ने जानकारी दी की पुलिस ने अमोनियम नाइट्रेट के अलावा, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है, जिसमें 9 कार्टन डेटोनेटर, 12 कार्टन और 15 बंडल नीले फ्यूज तार तथा 12 कार्टन और पांच बंडल लाल फ्यूज तार शामिल हैं।



एसपी मृदुल कछवा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी कथित तौर पर वैध और अवैध खनन गतिविधियों में शामिल लोगों को विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति कर रहा था। उन्होंने आगे बताया कि विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।



एसपी ने यह भी बताया कि जब्ती की सूचना केंद्रीय एजेंसियों को दे दी गई है और व्यापक जांच के तहत सुलेमान से पूछताछ की जाएगी।



यह भी पढ़ें: Republic Day 2026: PM मोदी ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं, ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को दोहराया
Pages: [1]
View full version: Illegal Mining Rajasthan: राजस्थान पुलिस की बड़ी सफलता, नागौर से 10,000 किलोग्राम विस्फोटक किया जब्त, एक गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com