Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

₹1800 के पार जा सकता है ₹1400 रुपये के नीचे आ चुका Reliance का शेयर! मार्केट उठने पर भाव चढ़ने की उम्मीद

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/ril-target-price-1769405504789_m.webp

₹1800 के पार जा सकता है रिलायंस का शेयर



नई दिल्ली। शुक्रवार को BSE पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (Reliance Industries Share Price) 15.85 रुपये या 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 1,385.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते ये शेयर 35.25 रुपये या करीब 2.5 फीसदी नीचे फिसला। मगर अभी भी अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलायंस का शेयर 1800 रुपये के पार जा सकता है।
29% की बढ़ोतरी संभव

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का टार्गेट प्राइस बढ़ाकर ₹1,800 कर दिया है। CLSA उन 37 एनालिस्ट में से एक है, जो रिलायंस के स्टॉक को कवर कर रही हैं। इन एनालिस्ट्स ने इस ऑयल-टू-केमिकल्स-टू-टेलीकॉम-टू-रिटेल ग्रुप और निफ्टी 50 की सबसे बड़ी कंपनी के लिए ₹1,800 या उससे ज्यादा का टार्गेट प्राइस दिया है।
इस प्राइस टारगेट का मतलब है कि मंगलवार के क्लोजिंग लेवल से इसमें 29% की बढ़ोतरी की संभावना है। फिलहाल शेयर बाजार भी गिरी हुई है। मार्केट उठने का रिलायंस के शेयर पर भी पॉजिटिव असर दिख सकता है।
2026 में क्या है रिलायंस के लिए अहम?

ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में लिखा कि 2026 के मध्य तक जियो की लिस्टिंग इस साल रिलायंस के लिए एक अहम घटना साबित हो सकती है। CLSA, RIL के टेलीकॉम डिवीजन जियो की वैल्यू मार्च 2027 तक $161 बिलियन और मार्च 2028 के लिए $190 बिलियन एंटरप्राइज वैल्यू पर कर रही है, जो ग्लोबल कंपनियों की तुलना में 15% प्रीमियम पर आधारित है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे?

दिसंबर तिमाही के लिए, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछली तिमाही के ₹2.55 लाख करोड़ की तुलना में ₹2.65 लाख करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जिसका मुख्य कारण O2C बिजनेस रहा। कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो के डीमर्जर, फेस्टिव सीजन और GST रेट में बदलाव के कारण इस तिमाही में रिटेल बिजनेस में 8.4% की बढ़ोतरी हुई।

ये भी पढ़ें - गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार खुलेगा या नहीं? दूर कर लें कंफ्यूजन; देखें 2026 की पूरी छुट्टियों की लिस्ट

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी राय ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
Pages: [1]
View full version: ₹1800 के पार जा सकता है ₹1400 रुपये के नीचे आ चुका Reliance का शेयर! मार्केट उठने पर भाव चढ़ने की उम्मीद

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com