सीट बेल्ट ने बचाई केरल के कलेक्टर की जान, भीषण टक्कर के बाद पलटी थी कार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Seat-Belt-1769405695061_m.webpकार की सीट बेल्ट ने बचाई कलेक्टर की जान। फाइस फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है। शुक्रवार को कोन्नी के पास कलेक्टर की कार अचानक पलट गई। इस कार में कलेक्टर के अलावा उनके सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद थे। हालांकि, सीट बेल्ट लगाने की वजह से सभी की जान बाल-बाल बच गई।
केरल के पथनामथिट्टा जिले के कलेक्टर प्रेम कृष्णन ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी। इस हादसे में प्रेम कृष्णन और उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं।
बाल-बाल बची जान
घटना की जानकारी देते हुए कलेक्टर कृष्णन ने बताया कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। लेकिन, अगर उन्होंने सीट बेल्ट न लगाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। कलेक्टर कृष्णन ने कहा, “मैं कार की पिछली सीट पर बैठा था। हमारी कार की टक्कर हुई और वो पलट गई। मैंने सीट बेल्ट लगाई थी, इसलिए मैं इधर-उधर नहीं गिरा और अपनी जगह पर बैठा रहा। हादसा इतना भयानक था कि कार काफी दूर तक घसीटती चली गई, लेकिन हमें ज्यादा चोट नहीं आई।“
कलेक्टर कृष्णन ने आगे बताया-
मैंने सीट बेल्ट पहनी थी, इसलिए स्थानीय लोगों के लिए मुझे बाहर निकालना भी आसान हो गया था।
कैसे हुआ हादसा?
हादसे की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सामने एक गाड़ी गलत दिशा में आ रही थी। उसकी स्पीड काफी तेज थी, जिसके कारण 2-3 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हमारे ड्राइवर ने टक्कर बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सामने से आ रही कार हमारी कार से जा टकराई। केरल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Pages:
[1]