SA 20 Final: Sourav Ganguly का दिल टूटा, सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने तीसरी बार जीता खिताब
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/secfinalwin-1769406254802_m.webpसनराइजर्स ईस्टर्न केप
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स (63*) और मैथ्यू ब्रीट्ज्के (68*) की दमदार पारियों के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने रविवार को प्रीटोरिया कैपिटल्स को 6 विकेट से मात देकर तीसरी बार एसए20 का खिताब अपने नाम किया। एसईसी ने केप टाउन में खेले गए फाइनल में प्रीटोरिया कैपिटल्स को 4 गेंदें शेष रहते छह विकेट से मात दी।
न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए एसए20 के निर्णायक मुकाबले में प्रीटोरिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 19.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
स्टब्स-ब्रीट्ज्की की शतकीय साझेदारी
सनराइजर्स ईस्टर्न केप की जीत के नायक कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स और मैथ्यू ब्रीट्ज्के रहे, जिन्होंने पांचवें विकेट के लिए 114 रन की अविजित शतकीय साझेदारी की। सनराइजर्स की पारी के लगभग तीन-चौथाई हिस्से तक ऐसा लग रहा था कि यह स्कोर कैपिटल्स को उनका पहला एसए20 खिताब दिलाने के लिए काफी होगा, लेकिन तभी ट्रिस्टन स्टब्स ने मोर्चा संभाला।
सनराइजर्स के कप्तान ने 18वें ओवर में गिडियन पीटर्स के खिलाफ 21 रन बटोरकर रनचेज में नई जान फूंक दी। इसके बाद न्यूलैंड्स का माहौल पूरी तरह रोमांच से भर गया। लुंगी एनगिडी के पेनल्टीमेट ओवर में 12 रन आए और फिर स्टब्स ने ब्राइस पार्सन्स की गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़कर सनराइजर्स को जीत की सातवें आसमान पर पहुंचा दिया।
ब्रेविस का शतक गया बेकार
इससे पहले प्रीटोरिया कैपिटल्स की पारी के स्टार रहे डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्होंने 56 गेंदों में 8 चौके और सात छक्के की मदद से 101 रन बनाए। ब्रेविस जब क्रीज पर आए, तब प्रीटोरिया कैपिटल्स की टीम 8 रन पर दो विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। यहां से अकेले ब्रेविस ने मोर्चा संभाला।
लीग के रिकॉर्ड साइनिंग ब्रेविस ने एसईसी के गेंदबाजों की खटिया खड़ी करते हुए अपना शतक पूरा किया। ब्रेविस के उम्दा शतक के दम पर प्रीटोरिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया।
एसईसी के कोच ने क्या कहा
मैं बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं और बहुत रोमांचित हूं। यह एक जबरदस्त फाइनल था। डेवाल्ड ने जिस तरह बल्लेबाजी की और फिर हमने उन्हें 158 पर रोका। इसके बाद आखिरी चार–पांच ओवरों में 13 रन प्रति ओवर चाहिए थे। लगातार चार फाइनल खेलना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। मुझे हर खिलाड़ी और पूरी टीम पर गर्व है। कुछ खिलाड़ी खेले भी नहीं, लेकिन हमारे पास इतना मजबूत बेंच है कि वे अन्य टीमों में खेल सकते थे। यहां तक पहुंचना ही गर्व की बात है और हमने खुद को मौका दिया।
-
एड्रियन बिरेल, सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कोच
विजेता कप्तान की राय
स्टब्स ने अपनी पहली ही कप्तानी सीजन में खिताब जीतने को लेकर खुशी जताते हुए कहा, \“बहुत ज्यादा खुश हूं, शब्दों में बयान नहीं कर सकता। समझ नहीं आ रहा कि हमने क्या किया या कैसे किया। मैं और मैटी शांत दिख रहे थे, लेकिन अंदर से घबराहट भी थी। हमें पता था कि हम दोनों साथ अच्छी बल्लेबाज़ी करते हैं और बस किसी एक ओवर की तलाश थी जहां से मोमेंटम मिले।\“
उन्होंने आगे कहा,\“मैं 16वें ओवर में आया और फिर हमने पूरा फायदा उठाया। दबाव में अजीब चीजें हो जाती हैं। इस पूरे महीने का मैंने खूब आनंद लिया। हमारे पास शानदार टीम रही है। कोच एड्रियन (ऐडी) और टीम की योजना और रन मैनेजमेंट कमाल का रहा। और हमारे पास शानदार ऑरेंज आर्मी है, जो हर जगह हमारा समर्थन करती है।\“
वहीं कैपिटल्स के लिए यह हार और भी कड़वी रही, क्योंकि वे अब दूसरी बार सनराइजर्स से फाइनल में हारे हैं। पहली बार वे इस टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण के फाइनल में हरे थे।
गलतियों को सुधारना होगा
कैपिटल्स के कप्तान केशव महाराज ने कहा, \“कम से कम कहें तो यह निराशाजनक है। दो बल्लेबाज सेट हो चुके थे। इतनी नजदीक आकर हारने का दर्द लंबे समय तक रहेगा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी—दोनों में मिली शुरुआतों पर हमें आत्ममंथन करना होगा। लड़के कुछ समय तक इस दर्द को महसूस करेंगे। मैं नकारात्मक बातों में उलझने वाला नहीं हूं, लेकिन अगर हमें टीम के रूप में ट्रॉफी जीतनी है, तो अपनी गलतियों को सुधारना ही होगा।\“
Pages:
[1]