cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

हरियाणा के बरवाला में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार को मारी टक्कर, बच्चे समेत 3 की मौत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/accident-news-(2)-1769409722416_m.webp

बरवाला में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)



संवाद सहयोगी, बरवाला। बनभौरी मार्ग पर रविवार रात गांव सरहेड़ा के पास ब्रेजा गाड़ी और गलत दिशा से भट्ठे पर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर हो गई। आमने-सामने की टक्कर में ब्रेजा कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। मरने वालों में गांव संदलाना निवासी 35 वर्षीय सुरेश, 30 वर्षीय रेखा व सात वर्षीय अरमान शामिल हैं।

गाड़ी को रामनिवास चला रहा था। हादसे में गांव के रामनिवास, विनोद, सोनिया, सुनीता, रानी, रोशनी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए लोगों को अग्रोहा के मेडिकल में भेजा गया है। सूचना मिलने के बाद सिविल अस्पताल में एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई आरम्भ कर दी है।

पुलिस के अनुसार बरवाला में सगाई समारोह में भाग लेने के लिए गाड़ी सवार सभी नौ लोग आए थे। वह रात को वापस जा रहे थे। सरेहड़ा से मतलोडा के बीच में मौजूद एक ईंट भट्ठा का ट्रैक्टर चालक पथेर से कच्ची ईंट लेकर गलत दिशा से जा रहा था। अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्राली ब्रेजा सवार को दिखाई नहीं दी और सीधा ट्राली से गाड़ी की टक्कर हो गई।

चालक के विपरीत साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि गाड़ी आगे जाकर पेड़ से टकराकर पास के गेहूं के खेत में पलट गई। हादसे में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। चीख पुकार सुनकर पास मौजूद भट्ठे की लेबर और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह गाड़ी को तोड़ कर घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को अग्रोहा भिजवा दिया है।
Pages: [1]
View full version: हरियाणा के बरवाला में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार को मारी टक्कर, बच्चे समेत 3 की मौत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com