प्रेमिका के साथ मिलकर की थी पति की हत्या: 25 हजार का आरोपित वसीम उर्फ खटमल मुजफ्फरनगर पुलिस मुठभेड़ में घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/encounter-picture-1769410616167_m.webpसांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। प्रेम-प्रसंग के चलते पति की नृशंस हत्या के मामले में फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति की हत्या करने वाला मेरठ निवासी वसीम उर्फ खटमल रविवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। वसीम पैरोल पर बाहर आने के बाद से लापता था और उसकी तलाश दिल्ली पुलिस भी कर रही थी।
प्रेमिका के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, मुठभेड़ में घायल
सीओ सदर डॉक्टर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि रविवार रात गांव खुड्डा और खोजा नंगला के बीच गोपाली मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान खोजा नंगला की ओर से एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने जब बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किए, जिसमें वसीम उर्फ खटमल गोली लगने से घायल हो गया। उसका साथी इमरान निवासी लिसाड़ीगेट मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किया है। घायल वसीम को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पैरोल पर फरार चल रहा हत्यारोपित दिल्ली से भी था वांछित
सीओ सदर रविशंकर ने बताया कि 4 अप्रैल 2025 को वसीम उर्फ खटमल ने अपनी प्रेमिका सुमायला के साथ मिलकर उसके पति सलमान निवासी अहमदनगर, थाना लिसाड़ी गेट मेरठ की हत्या कर दी थी। दोनों ने सलमान को छपार थाना क्षेत्र के गांव बिजोपुरा के जंगल में हाईवे के पास ले जाकर गोली मार दी थी। वारदात के बाद से वसीम फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
वसीम का भांजा पुलिस ने किया था गिरफ्तार
पुलिस ने इस हत्याकांड की परतें पहले ही खोलनी शुरू कर दी थीं। 30 मई 2025 की रात गांव बागोवाली चौराहे के पास चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में वसीम के भांजे साकिब को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया था, जिस पर 10 हजार रुपये का इनाम था। उसके साथ मौसेरे भाई साहिल उर्फ अमान भी पकड़ा गया था। इसके बाद पुलिस ने वसीम की बहन और बहनोई को भी गिरफ्तार कर लिया था।
सभी छह आरोपित पुलिस ने किए गिरफ्तार
अब मुख्य आरोपित वसीम उर्फ खटमल की गिरफ्तारी के साथ इसकी प्रेमिका के पति की हत्या के मामले में शामिल सभी छह आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस का कहना है कि आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी की जा रही है और मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
Pages:
[1]