पाकिस्तान को UAE से लगा झटका, भारत दौरे से वापसी के बाद राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद ने रद की एयरपोर्ट डील
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Pakistan-UAE-1769410715444_m.webpUAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के साथ होने वाली एयरपोर्ट डील रद कर दी है। इस डील के रद होने से पाकिस्तान को करोड़ों का नुकसान हो सकता है।
अगस्त 2025 में पाकिस्तान और UAE ने एक एयरपोर्ट डील साइन की थी, जिसके तहत इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का संचालन UAE संभालने वाला था। मगर, अब UAE ने इस डील से अपना हाथ पीछे खींच लिया है।
पाक मीडिया ने की पुष्टि
पाकिस्तान के समाचार \“द एक्सप्रेस ट्रिब्यून\“ ने इस खबर की पुष्टि की है। इसके अनुसार, UAE को डील में कोई दिलचस्पी नहीं है। UAE का कोई भी स्थानीय पार्टनर इसमें रुचि नहीं दिखा रहा है।
UAE ने फैसले की वजह
पाकिस्तानी मीडिया ने डील रद होने के पीछे राजनीतिक कारणों से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया है। हालांकि, इसे UAE और सऊदी अरब के बीच बढ़ते तनाव का परिणाम माना जा रहा है। इसके 3 बड़े कारण हो सकते हैं।
[*]सऊदी अरब और UAE के बीच यमन में टकराव जारी।
[*]पाकिस्तान ने सऊदी अरब के साथ रक्षा समझौता किया।
[*]पाकिस्तान ने सऊदी अरब और तुर्किए के साथ मिलकर इस्लामी नाटो बनाने की इच्छा जताई।
UAE के राष्ट्रपति का भारत दौरा
पाकिस्तान से लगातार कई चौंकाने वाली खबरों से UAE में भी हड़कंप मच गया। इसी बीच UAE के राष्ट्रपति ने भारत का दौरा किया। दोनों देशों के बीच नए रक्षा समझौते हुए। वहीं, अब भारत से वापसी के बाद UAE के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के साथ एयरपोर्ट डील रद करने का एलान कर दिया।
यह भी पढ़ें- \“वेंस, नवारो और कभी-कभी ट्रंप...\“, भारत-अमेरिका ट्रेड डील में कौन बन रहा है अड़चन? ट्रंप के सांसद ने खोल दी पोल
Pages:
[1]