पश्चिम चंपारण में किशोरी की संदिग्ध स्थिति में मौत, स्वजन ने प्रेम प्रसंग में हत्या का लगाया आरोप
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Dead-body-1769412357738_m.webplove affair murder allegation: किशोरी कक्षा सातवीं की छात्रा थी। प्रतीकात्म्क फोटो
जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। West Champaran girl death: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार, किशोरी की उम्र लगभग 14 वर्ष थी और वह कक्षा सातवीं की छात्रा थी। बीते कुछ महीनों से उसका सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक से संपर्क था, जिसे लेकर परिवार में पहले भी चिंता जताई जा चुकी थी।
मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि इसी प्रेम संबंध के चलते एक युवक रविवार की शाम उनके घर आया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। उस समय घर के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे।
जब परिजन वापस लौटे तो उन्होंने किशोरी को कमरे में फंदे से लटका पाया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान, मोबाइल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच कर रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।
Pages:
[1]