deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

वाराणसी में अफताब आलम ने दोस्‍त वीरेंद्र यादव को धोखे से ख‍िलाया गोमांश, तंज कसने पर मार डाला

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/murder-1769413461872_m.webp

वाराणसी: दोस्त ने गोमांस खिलाने और तंज कसने पर की अफताब आलम की हत्या।



जागरण संवाददाता (पिंडरा) वाराणसी। धोखे से गोमांस खिलाने और बार-बार तंज कसने से नाराज होकर अफताब आलम की हत्या उसके दोस्त वीरेंद्र यादव ने की थी। वीरेंद्र चोलापुर थाना क्षेत्र के लश्करपुर का निवासी था। सिंधोरा थाना क्षेत्र के महगांव में ट्यूबेल के पास कुछ दिन पहले मिले युवक के शव के मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने यह राजफाश किया। शनिवार की रात वीरेंद्र को उसके फूफा के घर से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

सिंधोरा थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र कुमार त्रिपाठी के अनुसार, आठ जनवरी को महगांव में ट्यूबेल के पास 30 वर्षीय युवक की लाश मिली। मृतक के मुंह एवं नाक से खून निकलने के कारण उसकी मौत संदिग्ध प्रतीत हुई। पास में पड़े बैग से हरियाणा के सिद्धार्थ आटोमेटिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का आइ-कार्ड मिला, जिस पर नाम आफताब आलम लिखा था। सिंधोरा पुलिस ने कंपनी से संपर्क करके शव की शिनाख्त की। आफताब आलम बिहार के छपरा जिले के जहांगीरपुर का निवासी था।

21 जनवरी को मृतक के स्वजन ने सिंधोरा थाने पहुंचकर हत्या की आशंका व्यक्त की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वीरेंद्र और आफताब के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था। वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि आफताब ने उसे धोखे से गोमांस खिलाया और इस पर तंज कसा, जिससे वह नाराज हो गया।

पुलिस ने जब वीरेंद्र से पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि उसने आफताब को मारने की योजना कई दिनों से बनाई थी। हत्या के बाद, वीरेंद्र ने मृतक के बैंक खाते से रुपये भी ट्रांसफर किए थे। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोग इस प्रकार की घटनाओं पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच जारी रखी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है।
Pages: [1]
View full version: वाराणसी में अफताब आलम ने दोस्‍त वीरेंद्र यादव को धोखे से ख‍िलाया गोमांश, तंज कसने पर मार डाला

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com