लखनऊ गया था परिवार, सूना मकान पाकर चोरों ने बोल दिया धावा; ₹10 लाख का माल लेकर हुए फरार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/download-1769413667936_m.webpप्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, चित्रकूट। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के भरतपुरी मोहल्ले में चोरों ने मनरेगा में तैनात एपीओ के घर को निशाना बनाते हुए करीब दस लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। चोरी की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मानिकपुर थाना क्षेत्र के बगदरी निवासी विपिन द्विवेदी वर्तमान में कर्वी के भरतपुरी मोहल्ले में जेएम इंटर कॉलेज के पास किराए के मकान में परिवार सहित रहते हैं। वह मानिकपुर ब्लॉक में मनरेगा के एपीओ पद पर तैनात हैं। बताया गया कि लीवर की बीमारी के कारण वह 22 जनवरी को पत्नी और छोटे बेटे के साथ इलाज कराने लखनऊ चले गए थे, जबकि बड़े बेटे को ननिहाल शंकर बाजार कर्वी भेज दिया था।
इस दौरान मकान में ताला बंद था। शनिवार की आधी रात को जब वह ट्रेन से कर्वी लौटे और घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो कमरों का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था। एपीओ ने बताया कि आलमारी में सात हजार रुपये नकद और पत्नी के सोने-चांदी के जेवर रखे थे, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
कुल मिलाकर चोरी गए सामान की कीमत लगभग दस लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके। कैमरा में तीन चोर दिखे हैं।
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन बिजनेस का सपना दिखाकर रिटायर्ड कर्मचारी से ₹1.48 करोड़ की ठगी, पीड़ित ने एक झटके में गंवाई PF की सारी कमाई
Pages:
[1]