cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

गोंडा में मां के साथ मंदिर जा रही बालिका को डंपर ने रौंदा, मौत; रुपईडीह के बनगाई में हुई दुर्घटना

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Accident-1769413818869_m.webp



जागरण टीम, गोंडा। मां के साथ मंदिर जा रही बालिका को मौरंग लदे डंपर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया है। वहीं, जिले में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में दस लोग घायल हो गए।

रविवार को सुबह मां सुनीता देवी के साथ ज्वाला जी के स्थान पर जल चढ़ाकर पैदल वापस घर लौट रही बनगाई गांव निवासी फूलचंद की तीन वर्षीय बेटी कोमल को कर्नलगंज-बलरामपुर मार्ग पर मौरंग लदे डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा किया गया है। उ

धर, इटियाथोक के भुड़कुड़ा गांव निवासी दो सगे भाई सोनू व रामकरन बाइक से कस्बा आर्यनगर आ रहे थे। खरगूपुर के फरेंदा शुक्ल गांव के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी। पिपरा बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी शंशाक मौर्य ने बताया कि दोनों भाइयों को मेडिकल कालेज से संबद्ध चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कार को कब्जे में ले लिया गया है।

कंचनपुर गांव निवासी अतुल कुमार मिश्र बाइक से आर्यनगर से वापस घर जा रहे थे। इंडियन बैंक के पास साइकिल से जा रहे छितौनी गांव निवासी चिनकू को बाइक की टक्कर लग गई। दोनों घायल हो गए।

आर्यनगर चौकी प्रभारी राजीव कनौजिया ने बताया कि दोनों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह ले जाया गया। चिकित्सक ने घायल अतुल कुमार मिश्र को बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय रेफर किया है।

बालपुर जाट के पास गोंडा-लखनऊ हाईवे पर खड़ी गन्ना लदी ट्राली में रोडवेज बस ने पीछे से टकरा मार दी, जिससे चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। रविवार की भाेर में गन्ना लदी ट्राली मैजापुर चीनी मिल को जा रही थी। कुछ खराबी आने के कारण वह बालपुर जाट गांव के पास खड़ी हो गई, पीछे से बलरामपुर डिपो की परिवहन निगम की बस जो झांसी को जा रही थी।

ट्राली में पीछे से टकरा गई, जिसमें महेशपुरवा थाना खरगूपुर निवासी चालक रवि प्रकाश तिवारी घायल हो गया, इसके अलावा आगे की तरफ बैठी तीन महिलाएं भी चोटहिल हो गई। देहात कोतवाल शेर बहादुर सिंह ने बताया कि घायल चालक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। तीन महिलाओं का इलाज करा कर उनके घर भेजा गया है। रास्ते को खाली करा दिया गया है।

तरबगंज के कटहा निवासी वजीफन बाइक से बेटे जाहिद के साथ रौजा मजार जा रही थी। गोंडा-अयोध्या मार्ग स्थित राजा सगरा चौराहा पर कार ने बाइक में टक्कर मार, जिसमें मां-बेटे घायल हो गए। थानाध्यक्ष विपुल कुमार पांडेय ने बताया कि घायल मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Pages: [1]
View full version: गोंडा में मां के साथ मंदिर जा रही बालिका को डंपर ने रौंदा, मौत; रुपईडीह के बनगाई में हुई दुर्घटना

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com