Purnia Crime: बांस कांटने पर 60 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, बहन के ससुराल वालों पर आरोप
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Murder-1769415010691_m.webpहत्या के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण। फोटो जागरण
संवाद सहयोगी, पूर्णिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर गांव के समीप रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बांस काटने को लेकर हुए विवाद में 60 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान श्रीनगर गांव वार्ड संख्या-6 निवासी दिनेश यादव के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हालात को नियंत्रित करने के लिए सदर एसडीपीओ ज्योति शंकर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदिन राम सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और मेटल डिटेक्टर की मदद से घटनास्थल से खोखे व अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी रही। वहीं खोजी कुत्ते को भी मौके पर लाया गया। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।
बहन के परिवार ने किया हमला
मृतक के पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि उनके पिता अपनी बहन के हिस्से की जमीन में लगे बांस की कटाई करवा रहे थे। इसी दौरान उनके जीजा-बहन के परिवार के सदस्य देवदत्त यादव, नीलम देवी, सचिन, प्रभु और शम्भू यादव सहित अन्य लोग एक कार और चार बाइक से वहां पहुंचे और विवाद करने लगे।
आरोप है कि इसी दौरान देवदत्त यादव ने हथियार निकालकर दिनेश यादव पर लगातार तीन गोलियां चला दीं। सिर में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मुकेश कुमार ने यह भी बताया कि जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। कोर्ट से डिग्री प्राप्त होने के बावजूद विपक्षी पक्ष द्वारा लगातार विवाद किया जा रहा था।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस संबंध में सदर एसडीपीओ ज्योति शंकर ने बताया कि दिनेश यादव की मौत गोली लगने से हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएफएल-एफएसएल टीम को बुलाया गया है और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में बांस काटने को लेकर विवाद की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि घटना में दो लोगों की प्रत्यक्ष संलिप्तता पाई गई है, जबकि कुल आठ लोगों के नाम सामने आए हैं।
एक महिला ने घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ थाने में आत्मसमर्पण किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
Pages:
[1]