deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

मीरजापुर आयुक्त कार्यालय पर मंडलायुक्त राकेश प्रकाश ने क‍िया ध्वजारोहण

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/mirzapur-1769415298339_m.webp

मीरजापुर में गणतंत्र दिवस समारोह: आयुक्त और डीएम ने किया ध्वजारोहण।



जागरण संवाददाता, मीरजापुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले के सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। आयुक्त कार्यालय पर मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने ध्वजारोहण किया, जबकि कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने ध्वजारोहण कर उपस्थित कर्मियों को कर्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जनपद के सभी विद्यालयों में ध्वजारोहण के साथ-साथ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

ध्वजारोहण समारोह में मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें अपने देश की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की रक्षा के प्रति जागरूक करता है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करें और देश की सेवा में तत्पर रहें।

जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने भी अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से यह भी कहा कि वे अपने कार्यों में ईमानदारी और समर्पण के साथ आगे बढ़ें।

इस दिन विद्यालयों में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें नृत्य, गीत और नाटक शामिल थे। बच्चों की प्रतिभा ने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इसके साथ ही, विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रभातफेरी भी निकाली, जिसमें उन्होंने देशभक्ति के गीत गाए और तिरंगा फहराया।

गणतंत्र दिवस के इस समारोह में जिले के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर इस दिन को यादगार बनाने का प्रयास किया। मीरजापुर में गणतंत्र दिवस का आयोजन एक सफल और प्रेरणादायक कार्यक्रम के रूप में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे अपने देश की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे और अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।
Pages: [1]
View full version: मीरजापुर आयुक्त कार्यालय पर मंडलायुक्त राकेश प्रकाश ने क‍िया ध्वजारोहण

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com