पूर्व कुलपति सुकेश यादव को जेएस विश्वविद्यालय लाई जयपुर SOG, फर्जी डिग्री मामले में चल रही जांच
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/sukesh-yadav-1769417537426_m.webpफाइल फोटो।
संवाद सहयोगी, जागरण. शिकोहाबाद (फिरोजाबाद)। फर्जी डिग्री जारी करने के मामले में जयपुर जेल में 10 माह से बंद जेएस विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सुकेश यादव को वहां की एसओजी विश्वविद्यालय परिसर में लेकर आई। यहां आधा घंटे तक जांच पड़ताल। इस दौरान स्वजन ने भी उनसे मुलाकात की। प्रदेश सरकार विश्वविद्यालय की मान्यता रद कर चुकी है।
मार्च से जयपुर जेल में बंद हैं सुकेश यादव, स्वजन मिले
राजस्थान में शारीरिक शिक्षा शिक्षक भर्ती-2022 में चयनित कई अभ्यर्थियों द्वारा जेएस विश्वविद्यालय से जारी बीपीएड की डिग्री लगाई गई थीं, जो जांच में फर्जी पाए गईं। जयपुर एसओजी के अनुसार ये डिग्री गलत तरीके से जारी की गई थीं। इस मामले में विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति और मालिक सुकेश यादव को पिछले वर्ष छह मार्च से दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। वह तभी ये जयपुर जेल में हैं।
छह जनवरी को रद हो चुकी है विवि की मान्यता
इस बीच प्रदेश सरकार ने छह जनवरी को विश्वविद्यालय की मान्यता रद कर दी। अब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा ने इसका अधिग्रहण कर लिया है।
शनिवार शाम जयपुर एसओजी सुकेश यादव को विश्वविद्यालय लेकर पहुंची। उनके साथ कार्यालय में बैठकर कई अभिलेख निकलवाकर जांच की। इस दौरान उनके स्वजन भी वहां पहुंचे। बाद में टीम उन्हें लेकर वापस जयपुर चली गई।
Pages:
[1]