Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

हिमाचल में बर्फीली आफत का अलर्ट, सफर के दौरान फंसने पर क्या करें और क्या नहीं? जानें बचाव के तरीके

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Himachal-News-1769417677144_m.webp

हिमाचल में भारी बर्फबारी के कारण फंसी गाड़ियां (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश में 26 जनवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 28 जनवरी तक भारी हिमपात और वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने 27 जनवरी के लिए चंबा, लाहुल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू में भारी हिमपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमपात के कारण 832 सड़कें बंद हैं और 1942 ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं। लोगों को यात्रा से पहले मौसम की जानकारी लेने की सलाह दी गई है।

प्रदेश में हुए भारी हिमपात और वर्षा के बाद तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) सहित 832 सड़कें अभी बंद हैं। लाहुल स्पीति में 270, शिमला में 224, मंडी में 110, चंबा में 78, कुल्लू में 64, सिरमौर में 41, किन्नौर में 18, कांगड़ा में चार और ऊना जिले में तीन सड़कें बंद हैं। प्रदेश में 1942 ट्रांसफार्मर खराब हैं।

सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल वीडियो की बाढ़ आ गई है जिनमें वाहन बर्फीली परिस्थितियों से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं, कुछ वाहन ढलानों पर खतरनाक तरीके से फिसल रहे हैं, ये घटनाएं ऐसे खतरनाक इलाकों में गंभीर दुर्घटनाओं और मौतों के संभावित जोखिम को उजागर करती हैं।

अगर आप किसी ऐसी जगह फंस जाते हैं जहां भारी बर्फबारी हो रही हो तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर अपना बचाव कर सकते हैं।

धीमी और स्थिर गति: बर्फ पर अचानक ब्रेक लगाने या तेज़ी से मुड़ने से बचें। धीमी और कंट्रोल स्पीड से गाड़ी चलाने पर फिसलन का खतरा कम होता है और आपको प्रतिक्रिया के लिए पर्याप्त समय मिलता है।

लाइट्स का सही प्रयोग: कम दृश्यता और धुंध में हेडलाइट्स और फॉग लैंप ऑन रखें। इससे आपको रास्ता साफ दिखेगा और आपकी गाड़ी दूसरे चालकों को भी आसानी से नजर आएगी।

टायर प्रेशर कम रखें: टायरों में हवा का दबाव थोड़ा कम करने से सड़क पर संपर्क क्षेत्र बढ़ जाता है, जिससे मोड़ और चढ़ाई पर गाड़ी को बेहतर कंट्रोल और स्थिरता मिलती है।



सुरक्षित दूरी बनाए रखें: बर्फ पर ब्रेक लगाने की दूरी बढ़ जाती है। अगली गाड़ी से पर्याप्त दूरी रखें ताकि फिसलन या अचानक ब्रेक लगने पर आपको संभलने का पूरा समय मिले और टक्कर से बचा जा सके

स्नो चेन का उपयोग: फिसलन से बचने और टायरों की पकड़ (ग्रिप) मजबूत करने के लिए बर्फीले रास्तों और खड़ी ढलानों पर स्नो चेन जरूर लगाएं।
Pages: [1]
View full version: हिमाचल में बर्फीली आफत का अलर्ट, सफर के दौरान फंसने पर क्या करें और क्या नहीं? जानें बचाव के तरीके

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com