deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

बुलंदशहर में दिल दहला देने वाली वारदात: संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को सिर में गोली मारकर उतारा मौत के घाट

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/bulandhshar-news-1769418227506_m.webp

आस मोहम्मद का फाइल फोटो और पाटरी के बाहर पड़े खोखे की जांच करता पुलिसकर्मी



संवाद सहयोगी, जागरण खुर्जा। संपत्ति विवाद में पाटरी संचालक बड़े भाई की छोटे भाई ने पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे एसएसपी और फोरेंसिक टीम ने जांच की। साथ ही पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। हालांकि अभी मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि खुर्जा के मोहल्ला खीरखानी निवासी 45 वर्षीय आस मोहम्मद पुत्र हाजी चन्ना पाटरी का संचालन करते थे। मुहल्ला मुरारीनगर शंकर होटल के पीछे उनकी मिसवा इंड्रस्टीज के नाम से इंसुलेटर व कटआउट बनाने की पाटरी है।

जिसमें उन्होंने टर्नल भी लगाया हुआ है और कुछ ही दिनों में उसका उद्घाटन भी था। रविवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे आस मोहम्मद अपनी पाटरी में बैठकर कार्य कर रहा था। आरोप है कि इसी दौरान उनका छोटा भाई अपने एक साथी के साथ वहां आ गया। जिसने आते ही कहासुनी करना शुरू कर दिया और उसके बाद पिस्टल से अपने भाई की तरफ गोली चला दी।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/26/template/image/68240592-(1)-1769418289542.jpg

गोली आस मोहम्मद के सिर और गर्दन पर लग गई। जिससे वह लहूलुहान हो गया और वहीं गिर गया। घटना के समय कुछ कर्मी भी पाटरी में थे। वह भी वहां से भाग निकले और गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए।

उन्होंने फोन करके पुलिस को सूचित किया और घायल आस मोहम्मद को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस पर स्वजन बिलख उठे। उधर एसएसपी, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। साथ ही पाटरी में कार्यरत कर्मियों से भी वार्ता की गई। उधर दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने बताया कि आस मोहम्मद की शादी हाे चुकी है। उनके एक पुत्र और तीन बेटिया हैं। वहीं मामले में अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/26/template/image/68240517-1769417778258.jpg

घटना के बाद मौके पर मची अफरातफरी

स्थानीय लोगों के अनुसार जब उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी, तो मौके की तरफ दौड़ पड़े। साथ ही आसपास के लोग भी वहां एकत्र हो गए। पाटरी में आस मोहम्मद लहूलुहान अवस्था में पड़े हुए थे।

सीसीटीवी खंगाली रही पुलिस

घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुटी है। मोहल्ला स्थित कई प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी भी लगे हुए हैं। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जिससे घटना के विषय में सुराग हाथ लग सकें। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के अनावरण को चार टीम गठित की गई हैं।



पाटरी में संचालक आस मोहम्मद आए हुए थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उनका भाई जान मोहम्मद एक व्यक्ति के साथ आया और उनके गोली मार दी। गोली आस मोहम्मद की गर्दन और सिर में लगी। मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपित की तलाश की जा रही है। उसे पकड़ने के बाद विस्तार से पूछताछ की जाएगी।



                                                                           दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी बुलंदशहर।
Pages: [1]
View full version: बुलंदशहर में दिल दहला देने वाली वारदात: संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को सिर में गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com