UP Politics: CM योगी के 12 बजे उठने वाले बयान पर यूपी में गरमाई सियासत, अब अखिलेश यादव ने किया पलटवार
उत्तर प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। सीएमयोगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। लखनऊ में एक स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में बयानबाज़ी तेज़ हो गई और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया।इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में छात्रों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए पिछली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो नेता “दोपहर 12 बजे उठता है”, वह न तो गरीबों की चिंता कर सकता है और न ही शिक्षा के भविष्य के बारे में गंभीर हो सकता है।
सीएम योगी का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला
संबंधित खबरें
Winzo ने चार साल में की ₹3522 करोड़ की हेराफेरी! ED ने कसा शिकंजा, ये है पूरा मामला अपडेटेड Jan 26, 2026 पर 4:25 PM
बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री का इस्तीफा, UGC एक्ट और शंकराचार्य के अपमान बताई वजह अपडेटेड Jan 26, 2026 पर 4:19 PM
Mumbai Murder Case: \“उसने मेरे सामने चाकू मारा\“; मुंबई लोकल ट्रेन में प्रोफेसर की हत्या के बाद चश्मदीद ने बताई खौफनाक कहानी अपडेटेड Jan 26, 2026 पर 4:23 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता दोपहर 12 बजे उठता है, उसके पास गरीबों के बारे में सोचने का समय नहीं होता। उन्होंने कहा कि अगर किसी राज्य का मुखिया दिन में उठे और उससे सुबह की बात की जाए, तो उसे सब कुछ सपना लगेगा, क्योंकि उसे न तो हालात की समझ होती है और न ही सीखने की इच्छा। मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि पिछली सरकारों के समय बेसिक शिक्षा की हालत बहुत खराब हो गई थी और माध्यमिक शिक्षा नकल का केंद्र बन गई थी। उन्होंने कहा कि कुछ माफियाओं ने युवाओं के भरोसे के साथ धोखा किया। भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण स्कॉलरशिप जैसी योजनाएं सही और जरूरतमंद छात्रों तक नहीं पहुंच पाईं।
अखिलेश यादव ने किया पलटवार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सिस्टम की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्कॉलरशिप वितरण में पारदर्शिता आई है और भ्रष्टाचार खत्म हुआ है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के 18,78,726 छात्रों के बैंक खातों में सीधे 944.55 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जवाब दिया। अखिलेश यादव ने लिखा कि कुछ लोग नींद से तो जाग जाते हैं, लेकिन उन्हें होश नहीं आता। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसे लोग दिनभर आंखें खुली होने के बावजूद भी नशे में रहते हैं।
एक लंबी पोस्ट में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर शिक्षा सुधारों को लेकर गलत बातें फैलाने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा कि मंच से झूठे दावे न किए जाएं और शिक्षा सुधार के नाम पर गलत बातें न कही जाएं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के दौरान शिक्षक और शिक्षा मित्र सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे और कई स्कूल बंद कर दिए गए थे। अखिलेश का दावा है कि PDA पाठशाला आंदोलन के दबाव में सरकार को पीछे हटना पड़ा और शिक्षा व्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाना पड़ा।
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि शिक्षा कभी भी भारतीय जनता पार्टी के असली एजेंडे में नहीं रही है। उनका कहना था कि पढ़ा-लिखा समाज सवाल पूछता है और ऐसी ताकतों को सत्ता से हटाता है जो जवाब नहीं देना चाहतीं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जब सरकार की नीयत साफ होती है और नीतियां मजबूत होती हैं, तो गरीबों तक पैसा सीधे पहुंचता है। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने स्कॉलरशिप की राशि सीधे छात्रों के खातों में भेजे जाने को सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
Pages:
[1]