LHC0088 Publish time The day before yesterday 16:26

खरसावां विधायक का रॉकस्टार अवतार, नए रूप में इंटरनेट पर छाए दशरथ गागराई

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/MLA-Dashrath-Gagrai-1769426047426_m.webp

विधायक दशरथ गागराई। (जागरण)



दिनेश शर्मा, चक्रधरपुर। रूपहले पर्दे व राजनीति का नाता देश व दुनिया में कोई नई बात नहीं है, परन्तु ताजा मामला थोड़ा जुदा है। जी हां, बात कर रहे हैं राजनेता से राक स्टार का कलेवर धारण करने वाले खरसांवां के विधायक दशरथ गागराई की।

इंटरनेट मीडिया में वायरल वीडियो में वे हो भाषा में गाना गा रहे हैं। नशा चाढ़ाओ जान शीर्षक वीडियो 4.55 मिनट का है। इस वीडियो में विधायक गाना गाते हुए कह रहे हैं कि प्यार का नशा चढ़ा है। दक्षिण भारतीय फिल्म के नायकों की तरह काला चश्मा व लुंगी धारण किए विधायक गागराई खुली जीप चलाते हुए नायिका के साथ रोमांटिक गाना गा रहे हैं।

23 जनवरी को इंटरनेट में अपलोड होने के बाद कुछ ही घंटों में इसे बीस हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो को 842 लाइक्स मिले हैं, जबकि 101 लोगों ने कमेंट कर अपने विचार रखे हैं। जानकारी के अनुसार विधायक दशरथ गागराई ने यह पहली मौका नहीं है जबकि म्यूजिक वीडियो के माध्यम से गायन व अभिनय के क्षेत्र में हाथ आजमाया हो।

वे पूर्व में भी कई वीडियो बना चुके हैं। उनके परिचितों की मानें तो बहुमुखी प्रतिभा के धनी विधायक दशरथ गागराई पूर्व में नेशनल साइकलिंग चैम्पियन रह चुके हैं।

उन्होंने अपनी जवानी सीआरपीएफ की सेवा में दी। इसके बाद राजनीति में उतरे। सीआरपीएफ में जाने के पूर्व वे फिल्मी हीरो बनने का ख्वाब देखा करते थे। समय-समय की बात है। उस वक्त तो यह ख्वाब संसाधनों और अवसर की कमी के कारण पूरा नहीं हुआ।

अब न तो संसाधन की कमी है और न ही अवसर की। लिहाजा विधायक दशरथ गागराई अपने सारे शौक पूरा करना चाह रहे हैं। इसी की नजीर ताजा वीडियो सांग है।

देश भर में रूपहले पर्दे के नायकों व संगीत की दुनिया के स्थापित नामों का राजनीति में उतरना नई बात नहीं है, परन्तु ताजा मामले में इसका उल्टा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा को खरसावां विस क्षेत्र से परास्त कर चर्चित हुए दशरथ गागराई ने राजनीति में सफलता प्राप्त करने के बाद रॉकस्टार का कलेवर धारण किया है।

दक्षिण भारत में तो यह आम बात है कि रूपहले पर्दे के नायकों को राजनीति में आते ही जनता ने सर माथे पर बिठाया है। लेकिन इस मामले में राजनीति के धुरन्धर के गायक व नायक के रूप में अवतरण को आम लोग न केवल सराह रहे हैं, बल्कि उनके संगीत का आनन्द भी ले रहे हैं।

बहरहाल नए वर्ष के आरंभ में ताजा वीडियो न केवल आदिवासी समुदाय बल्कि आम लोगों के बीच भी नई सनसनी बना हुआ है।
Pages: [1]
View full version: खरसावां विधायक का रॉकस्टार अवतार, नए रूप में इंटरनेट पर छाए दशरथ गागराई

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com